चास : बारिश नहीं होने से बोकारो जिले में अकाल की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इसके बाद भी राज्य सरकार की ओर से अकाल क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है. इसे देखते हुए किसानों को अधिकार दिलाने के लिए पंचायत चुनाव के बाद संघर्ष किया जायेगा. यह कहना है जन संघर्ष मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र महतो का.
वह रविवार को चास स्थित मोरचा कार्यालय में आयोजित विजया मिलन समारोह में बोल रहे थे. कहा : फलस बरबाद हो जाने से किसानों के बीच रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. किसानों की वर्तमान स्थिति देखते हुए राज्य सरकार को राहत कार्य चलाना चाहिए. साथ ही किसानों को क्षतिपूर्ति व बैंक से लोन दिलाने की व्यवस्था की जानी चाहिए, तभी किसानों के आंसू पोछे जा सकते हैं.
श्री महतो ने कहा कि चास-बोकारो में भयमुक्त वातावरण बनाने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए. इस दिशा में मोरचा कार्यकर्ता सक्रिय भूमिका अदा करेंगे. सभी कार्यकर्ताओं को जन कल्याण कार्य में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए. पंचायत चुनाव में समर्थक प्रत्याशी को हर संभव किया जायेगा. साथ ही चास में जलापूर्ति व अन्य समस्याओं से निजात दिलाने के लिए अपर नगर आयुक्त से वार्ता की जायेगी. मौके पर करमचांद गोप, डीके त्रिवेदी, हाबुलाल गोराई, नरेश महतो, गोपाल साह, मदन प्रमाणिक, कुसूम देवी, राजदेव महथा, साधन मंडल, परमेश्वर हेंब्रम, अंबुज कुमार साहू, गोलक बिहारी महतो, सुदर्शन सिंह, भिष्म गुप्ता आदि मौजूद थे.