बोकारो: एनएच-23 पर सिवनडीह के पास पुलिया टूट जाने से लगातार चौथे दिन रांची-बोकारो मार्ग पर परिचालन ठप रहा. हालांकि आनन-फानन में तीन दिनों के बाद एनएच ने डायवर्सन (वैकल्पिक सड़क) बनाना शुरू किया है.
मिट्टी की कटाई शुरू हो चुकी है, पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि डायवर्सन के लिए अभी और आठ-दस दिन लग सकते हैं. बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह, एसपी कुलदीप द्विवेदी, चास एसडीएम डॉ संजय सिंह एनएच और बीएसएल अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और काम का जायजा लिया. अधिकारियों ने एनएच को डायवर्सन के काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा दिक्कत आने पर जिला प्रशासन को सूचित किया जाये.

