Advertisement
तलाक बिना दूसरी शादी पर आपत्ति
जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत जैनाबस्ती की युवती व बांधडीह के युवक के बीच आनन-फानन में रविवार को करायी गयी शादी पर आदिवासी विकास मंच ने कड़ी आपत्ति जतायी है़ मंच के प्रवक्ता अमित सोरेन व अध्यक्ष भरत मांझी व समाजसेवी रतन मांझी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त शादी पर आपत्ति जतायी है. उन्होंने […]
जैनामोड़ : जरीडीह थानांतर्गत जैनाबस्ती की युवती व बांधडीह के युवक के बीच आनन-फानन में रविवार को करायी गयी शादी पर आदिवासी विकास मंच ने कड़ी आपत्ति जतायी है़ मंच के प्रवक्ता अमित सोरेन व अध्यक्ष भरत मांझी व समाजसेवी रतन मांझी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त शादी पर आपत्ति जतायी है.
उन्होंने दोनों के बीच पूर्व से जारी प्रेम प्रसंग का हवाला देने की भर्त्सना की. उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वर्ष 2011 में ही युवती की शादी चास थानांतर्गत राधागांव के मंदाड़िया टोला निवासी युवक के साथ ही हो चुकी है. कहा कि ऐसी स्थिति में तलाक दिये बिना इस शादी का कोई औचित्य नहीं.
मंच के लोगों ने पूर्व के पति के पक्ष का हवाला देते हुए कहा कि विवाद के कारण ही युवती मायके में रह रही थी.गत वर्ष 2014 के अप्रैल माह में उक्त युवती की विदाई का प्रयास भी हुआ, लेकिन मामला विचाराधीन रहा. ऐसे में मंच ने दूसरी शादी को प्रेम-प्रसंग की गाथा से जोड़ने को युवती को उकसाने वाली घटना कहा. मंच ने जरूरत पड़ने पर पूर्व के पति की अर्जी पर न्यायालय जाने की चेतावनी दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement