23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेशनल इंटिगेशन कैंप में केवि-1 बोकारो सर्वश्रेष्ठ

धनबाद/बोकारो : केंद्रीय विद्यालय वन धनबाद में आयोजित नेशनल इंटिग्रेशन कैंप सह सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में ऑल ओवर चैंपियन का खिताब केंद्रीय विद्यालय-1 बोकारो को मिला. मंगलवार को आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. इसके पूर्व शोक सभा आयोजित कर डॉ कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी.हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता : पक्ष […]

धनबाद/बोकारो : केंद्रीय विद्यालय वन धनबाद में आयोजित नेशनल इंटिग्रेशन कैंप सह सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी में ऑल ओवर चैंपियन का खिताब केंद्रीय विद्यालय-1 बोकारो को मिला. मंगलवार को आयोजित पारितोषिक वितरण समारोह में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया.
इसके पूर्व शोक सभा आयोजित कर डॉ कलाम को श्रद्धांजलि दी गयी.हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता : पक्ष में केवि-3 बोकारो के मनोज भास्कर प्रथम, केवि-1 बोकारो के प्रकाश कुमार दास द्वितीय, केवि सिंघारसी के विद्या सिंह तृतीय. विपक्ष में केवि जामताड़ा की नीतू कुमारी प्रथम, केवि साहेबगंज के अमन अभिषेक द्वितीय, केवि गोमो की श्रुति कुमारी तृतीय
अंगरेजी डिबेट : पक्ष में केवि गोमो की दिशा रोय प्रथम, केवि रामगढ़ के रिसव विश्वकर्मा द्वितीय व केवि -1 बोकारो के आदित्य शांडिल्य तृतीय.
विपक्ष में केवि-1 बोकारो की प्रीति कुमार प्रथम, केवि सिंघारसी के कुमार सेतु द्वितीय व केवि जामताड़ा कुमार के सुंदरम तृतीय.
नाटक : केवि रामगढ़ प्रथम, केवि जामताड़ा द्वितीय व केवि गोमो तृतीय
ग्रुप सॉन्ग : केवि वन बोकारो प्रथम, केवि साहेबगंज द्वितीय व केवि गोमो तृतीय
ग्रुप डांस : केवि वन बोकारो प्रथम, केवि रामगढ़ द्वितीय व केवि जामताड़ा तृतीय
क्विज : केवि वन बोकारो प्रथम, केवि 3 बोकारो द्वितीय तथा केवि मधुपुर तृतीय
प्रदर्शनी : केवि -3 बोकारो ने इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय तीनों पुरस्कारपर अपना कब्जा कर लिया.
प्रदर्शनी में प्रोजेक्ट बनाने वाले दो ही छात्र आकाश साह तथा रोहन कुमार थे. पारितोषिक वितरण समारोह में पुरस्कार की घोषणा प्राचार्य रंजन किशोर ने की. संचालन शिक्षक शशिबाला सिंह ने किया. मौके पर कामना पांडेय सहित तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे.
चास : चास अनुमंडल पदाधिकारी मंजु रानी स्वासी के नेतृत्व में मंगलवार को चास जोधाडीह मोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान दर्जनों सब्जी दुकानों को मुख्य पथ से हटाया गया तथा उन्हें मुख्य पथ को अतिक्रमित कर दुकान नहीं लगाने की चेतावनी दी गयी.
इसके बाद भी मुख्य पथ को दुकानदारों द्वारा यदि जाम किया जाता है तो सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश चास थाना को दिया गया. चास एसडीएम ने बताया कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र में एनएच व मुख्य पथ को अतिक्रमण से मुक्त किया जायेगा.
मंगलवार को जोधाडीह मोड़ चास से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गयी है. जोधाडीह मोड़ के अलावा धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, तेलीडीह मोड़, गरगा चेक पोस्ट व मेन रोड क्षेत्र में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. मौके पर चास सीओ निर्मल कुमार टोप्पो, चास थाना प्रभारी एनपी सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel