कहा : तेल डिपो और एलपीजी एजेंसियों में आये दिन कम माप तोल हेर-फेर के कारण विवाद आम बात है. इसे समाप्त करने के लिए उच्चतम न्यायालय के निर्देश के आलोक में दिल्ली सरकार ने एलपीजी एजेंसियों को आदेश दिया है कि गैस सिलिंडर पहुंचाने वाले कर्मचारी मापन उपकरण साथ में रखें और ग्राहक के सामने वजन करके सिलिंडर दें.
श्री गोप ने उपायुक्त से मांग की है कि दिल्ली सरकार की तरह बोकारो जिले के गैस एजेंसियों-तेल डिपो को आदेश दें कि माप उपकरण गैस पहुंचाने वाले साथ में रखें.