बोकारो: सेक्टर-11 से सटे भतुआ पंचायत की आबादी लगभग 11,000 हजार है. हर टोला में पानी, बिजली, सड़क, नाली की समस्या मुंह बाये खड़ी है. लोग वर्षो से समस्याओं के समाधान की उम्मीद में हैं. लोग सड़क के अभाव से पगडंडी पर चलने को विवश हैं. यहां सड़क की स्थिति काफी खराब है. अधिकतर चापाकल खराब है.
महिलाएं पानी के लिए सेक्टर -11 तक का सफर करने के लिए विवश हैं. बिजली राम भरोसे है. पंचायत भवन का जेनेरेटर, कुर्सियां व कंप्यूटर मुखिया अपने घर में इस्तेमाल कर रहीं है. पंचायत भवन की स्थिति नाजुक बनी हुई है. लोगों का आना जाना नहीं है. भवन की खिड़की टूटी हुई है. साथ ही अगल बगल उगी झाड़ी भवन की शोभा बढ़ा रही है.