16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया के 41 कर्मी सेवानिवृत्त

Bokaro News : सीसीएल बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया के 41 कर्मी फरवरी माह में सेवानिवृत्त हुए. शुक्रवार को तीनों एरिया प्रबंधन की ओर से समारोह आयोजित कर इन्हें विदाई दी गयी.

फुसरो/कथारा. सीसीएल बीएंडके, ढोरी व कथारा एरिया के 41 कर्मी फरवरी माह में सेवानिवृत्त हुए. शुक्रवार को तीनों एरिया प्रबंधन की ओर से समारोह आयोजित कर इन्हें विदाई दी गयी. बीएंडके एरिया में ऑफिसर क्लब में आयोजित समारोह में सेवानिवृत्त 10 कर्मियों के जीएम चितरंजन कुमार, अन्य अधिकारियों और यूनियन प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ा कर, श्रीफल, स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया. सेवाकाल प्रमाण पत्र भी दिया गया. इसमें मोहन मांझी, हरिपद चक्रवर्ती, अशोक प्रसाद, अरिसूदन प्रसाद सिंह, नेमचंद, मो नईम, काजल कुमार मित्रा, करमु हरि, मुख्तार अली, सागर साहनी शामिल हैं. जीएम ने शुभकामना दी और सीएमपीएफ और ग्रेच्युटी राशि को सहज कर रखने की सलाह दी. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, एसओएलएंडआर बीके ठाकुर, मैनेजर पीएन सिंह, रमेश कुमार, रत्नाकर, यूनियन प्रतिनिधि में आलोक रंजन अकेला, एपी सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधन सुजाता ने किया. ढोरी क्षेत्र के जीएम कॉलोनी स्थित अधिकारी क्लब में आयोजित समारोह में एक अधिकारी सहित 15 सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी. इसमें सीनियर मैनेजर एएल यादव, कर्मी आदित्य मिश्रा, शिवपूजन राम, मुस्तकीम अंसारी, श्री कौशल, सुखदेव महतो, नागेंद्र बाउरी, रूपा मुंडा, लालजी मिश्रा, रामचंद्र मांझी, सरजू चौहान, अशोक प्रसाद, तुलसी प्रसाद महतो, रामधन मांझी, राम प्रसाद महतो शामिल हैं. जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने शॉल ओढ़ा कर व माला पहना कर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट किया. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने कंपनी के हित में काफी योगदान दिया है. इनसे नये कर्मियों को काफी कुछ सीखने को मिला है. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन कार्मिक प्रबंधक अभिषेक सिन्हा ने किया. मौके पर एसओपी कुमारी माला, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, यूनियन प्रतिनिधि बृज बिहारी पांडेय, जितेंद्र दुबे, भीम महतो, जवाहरलाल यादव, विनय सिंह, गोवर्धन रविदास, जयनाथ मेहता, महारुद्र सिंह, आर उनेश, राजू भुखिया, शिवनंदन चौहान, धीरज पांडेय, अरुण कुमार, निर्मल नायक आदि मौजूद थे. सीसीएल कथारा क्षेत्र में एसओपी जयंत कुमार, जीएम यूनिट की कुसुमा देवी, कथारा कोलियरी के दिनेश कुमार पांडेय, कृष्णा प्रसाद, गुलाम गिलानी, महेंद्र चौहान, क्षेत्रीय वित्त विभाग के धनेश्वर यादव, स्वांग कोलियरी के महेंद्र राम पासवान, स्वांग वाशरी के ब्रिजा साव, सूर्यदेव राम, गोविंदपुर कोलियरी के नारायण प्रजापति, समयलाल, विश्वनाथ बेलदार, बुधन प्रजापति, सूर्योदेव साव, नंदजी बहार सेवानिवृत्त हुए. कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, जीएम इएण्डएम बिपिन कुमार सहित एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार स्वरूप श्रीफल, सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड दिया गया. जीएम ने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम करें. सामाजिक आदि कार्यों में व्यस्त रहे. कंपनी से अपने को अलग नहीं समझें. जरूरत पड़े तो स्वयं कार्यालय आकर मिले. मौके पर एसीसी सदस्य सचिन कुमार, मथुरा यादव, पीके जयसवाल, बालगोविंद मंडल, राजू स्वामी, इकबाल अहमद, निजाम अंसारी, शमसुल हक, कामोद प्रसाद, रामेश्वर चौधरी, विजय कुमार सिंह के अलावा एसओ सिविल संजय कुमार सिंह, एसओ सर्वे डी मजूमदार, नये एसओपी रामानुज प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, सूर्यप्रताप सिंह, चंदन कुमार, प्रदीप यादव, देवकी देवी, अजय गोप, चंदन कुमार, डेगलाल, आकाश बेसरा, जितेंद्र कुमार, एसएन नियोगी, शैलेश कुमार, दिलीप नोनिया, शिवचरण आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel