12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के 41 सीसीएल कर्मी सेवानिवृत्त

Bokaro News : ढोरी, बीएंडके और कथारा एरिया के 41 सीसीएल कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी.

फुसरो, ढोरी एरिया के सात, बीएंडके एरिया के 11 और कथारा एरिया के 23 सीसीएल कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधन की ओर से शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी. ढोरी जीएम ऑफिस कार्यालय के सभागार में हुए समारोह की अध्यक्षता जीएम रंजय सिन्हा व संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया. सेवानिवृत्त कर्मी एसडीओसीएम परियोजना के मदन गिरि, जानकी महतो, महतरीन बाई, एएडीओसीएम परियोजना के दीपक कुमार, राजेंद्र महतो, ढोरी खास परियोजना के सुरेश हजाम, जीएम यूनिट के सुरेंद्र बहादुर सिंह को श्रीफल, चांदी का सिक्का, प्रशस्ति पत्र, मेडिकल कार्ड, उपहार आदि देकर सम्मानित किया गया. उनके सुखद भविष्य की कामना की गयी. जीएम ने कहा कि कर्मियों के प्रयास से ही यह क्षेत्र ऊंचाई पर पहुंचा है. मौके पर यूनियन नेता बैजनाथ महतो, आर उनेश, विकास सिंह, महारूद्र सिंह, जयनाथ मेहता, गोवर्धन रविदास, कुंज बिहारी प्रसाद, कार्मिक प्रबंधक अभिषेक कुमार सिन्हा और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन मौजूद थे.

बीएंडके क्षेत्र के ऑफिसर्स क्लब में हुए समारोह में सेवानिवृत्त कर्मी करगली ओसी के नरेश, एकेके ओसीपी के उपेंद्र मिश्रा, केशो चंद मण्डल, नसीम अहमद, प्रथा प्रतिम चौधरी, बोकारो कोलियरी के जीवन सिंह, वीरेंद्र कुमार, रोहित प्रसाद महतो, मोहन कुमार, करगली वाशरी की गुरुवारी देवी, जीएम यूनिट की बुधनी देवी को सम्मानित किया गया. जीएम चितरंजन कुमार ने कहा कि विदाई एक प्रक्रिया है जिससे हर किसी को गुजरना है. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह, यूनियन नेता गजेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश महतो, विजय भोई, पंकज महतो आदि थे.

कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में सेवानिवृत्त कर्मियों को जीएम संजय कुमार सहित एसीसी सदस्यों ने माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार में श्रीफल, सेवानिवृत्त अवधि प्रमाण पत्र, धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड और एक-एक पौधा दिया गया. सेवानिवृत्त होने वालों जीएम यूनिट के डॉ सुनील कुमार सिंह, अशोक कुमार, गौरीलाल गोप, कथारा कोलियरी के सोमरा उरांव, भुनेश्वर गोप, मुंसाफी आलम, धूमा गोप, कथारा वाशरी के राजेंद्र सिंह, जरंगडीह ओसी के अनिल कुमार शर्मा, राम दिनेश प्रसाद, गजू कुमार, बासुदेव सिंह, मो सलीम, स्वांग कोलियरी के मो सदाकत, रीजनल रिपेयर शॉप के गंगा राम, स्वांग वाशरी के सरजू कुमार, फिरोज, चितरंजन रॉय, भुंदेश्वर पासवान, गोविंदपुर यूजी के रूपन, बुधन चमार, बिशु बाउरी, राधे महतो शामिल हैं. जीएम संजय कुमार ने कहा कि सभी स्वस्थ रह कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं, यह बड़ी बात है. मौके पर क्षेत्रीय उप मुख्य कार्मिक प्रबंधक माधुरी मड़के, एसओ वित्त राजीव रंजन, जीएम के टीएस राहुल कुमार, डॉ एमएन राम, डॉ निशा टोप्पो, डॉ सुनील कुमार सहित एसीसी सदस्य राजू स्वामी, राजू रविदास, निजाम अंसारी, राजू स्वामी, सचिन कुमार, शमसुल हक, विजय कुमार सिंह, पीके जयसवाल, अजय रविदास, मो अयूब अंसारी, मो इकबाल अहमद, प्रदीप यादव, अभिजीत विश्वकर्मा, देवकी देवी, सुनील मेहरा, विनोद गोप, दिलीप नोनिया उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह ने किया.

बीटीपीएस के चार कर्मी सेवानिवृत्त

बीटीपीएस के सेवानिवृत्त चार अधिकारी व कर्मियों को शुक्रवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. पावर प्लांट स्थित तकनीकी भवन के सभागार में आयोजित समारोह में एचओपी सुशील कुमार अरजरिया ने सेवानिवृत्त मो आदिल हकीम अंसारी, मो फरीद, उज्जवल कुमार मंडल व प्रेमलता कुमारी के सुखमय भविष्य की कामना की. मौके पर डीजीएम कालीचरण शर्मा सहित सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel