Bokaro News : बालीडीह थाना क्षेत्र के बालीडीह टोल प्लाजा पर सोमवार की रात परिवहन विभाग की ओर से वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 37 वाहनों की जांच की गयी. 15 वाहनों को परिवहन नियमों की अनदेखी के आरोप में साढ़े तीन लाख रुपये जुर्माना वसूला गया रिफ्लेक्टिव टेप, ओवर लोडिंग व टैक्स फेल होने पर कार्रवाई की गयी. अभियान डीसी के निर्देश पर चलाया गया.
डीटीओ श्रीमती सेजवलकर ने कहा : सड़क पर निकलने से पहले वाहन चालक कागजों की पूरी जांच पड़ताल कर लें. परिवहन नियमों का पूरी तरह पालन करना अनिवार्य है. लापरवाही बरतने वाले चालकों पर जुर्माना किया जायेगा. कागजात दुरूस्त नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी.
पेड़ में फांसी लगा कर अधेड़ ने की आत्महत्या :
जरीडीह थाना क्षेत्र के बांधडीह दक्षिणी गांव में 50 वर्षीय ओम प्रकाश पांडे ने अज्ञात कारणों से खेत के पास पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना मंगलवार दोपहर की बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए शव को पेड़ से उतारा. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पुलिस को आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. ओम प्रकाश पांडे गांव के ही अतुषोत बनर्जी के दामाद थे. वह बांधडीह में ही घर बना कर रह रहे थे. वह मूल रूप से बालीडीह स्थित पांडे टोला के निवासी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है