बोकारो: सेक्टर पांच स्थित बोकारो क्लब में झारखंड पुलिस एसोसिएशन के बैनर तले रविवार को प्रक्षेत्रीय सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता चास इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह ने किया. मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रांतीय महामंत्री कमल किशोर ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. मौके पर बोकारो जिला सहित सात जिलों के पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
सम्मेलन में अध्यक्ष व महामंत्री ने कहा : निगरानी के दायरे में केवल पुलिस पदाधिकारी ही क्यों होंगे. इस दायरे में जिला प्रशासन, कोल खनन सहित अन्य अधिकारियों को भी लाया जाये. हम और भी बेहतर कार्य कर सकते हैं. लॉ ऑर्डर व अनुसंधान को अलग-अलग रखा जाये. इससे हम कार्य करने में स्वतंत्रता महसूस करेंगे. काम का बोझ कम होगा.
एक ही अधिकारी के जिम्मे कई-कई कार्य होने से हम मानसिक रूप से परेशानी महसूस करते हैं, जो हमारे कार्य को प्रभावित करता है. इसके अलावा शहरी क्षेत्र के थाना को अपग्रेड करना चाहिए. इन थानों में इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों की पदस्थापना होनी चाहिए. इसके अलावा पुलिस कर्मियों के विभिन्न मांगों व परेशानियों पर चर्चा की गयी. मौके पर दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.