35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद मिले कई केंद्र, सेविकाओं को शो-कॉज

बेरमो सीडीपीओ ने किया केंद्रों का औचक निरीक्षणकई केंद्रों में टीकाकरण नहीं होने से जतायी नाराजगी बेरमो फोटो जेपीजी 7-4 महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश देती सीडीपीओ प्रतिनिधि, फुसरोबाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बेरमो अर्चना सिंह ने शनिवार को प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई केंद्र बंद मिले. इन केंद्रों के […]

बेरमो सीडीपीओ ने किया केंद्रों का औचक निरीक्षणकई केंद्रों में टीकाकरण नहीं होने से जतायी नाराजगी बेरमो फोटो जेपीजी 7-4 महिला पर्यवेक्षिका को निर्देश देती सीडीपीओ प्रतिनिधि, फुसरोबाल विकास परियोजना पदाधिकारी, बेरमो अर्चना सिंह ने शनिवार को प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कई केंद्र बंद मिले. इन केंद्रों के सेविकाओं को सीडीपीओ ने शो-कॉज किया है. केंद्र संख्या 226, 1, 4, 235 समय से पूर्व बंद मिले. कई केंद्रों में टीकाकरण की स्थिति नगण्य मिली. राजेंद्र नगर में चार माह से टीकाकरण नहीं होने का मामला सामने आया. सीडीपीओ ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को इससे अवगत कराया जायेगा. सीडीपीओ ने कहा : सेविका-सहायिका रेडी-टू-इट का समय पर उठाव करें. पोषाहार वितरण करने की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को तीन दिन पूर्व दें. केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 27 लाभुकों का चयन मार्च माह तक करना है. 12 व 24 फरवरी को सीडीपीओ कार्यालय में लक्ष्मी लाडली योजना को लेकर कैंप लगाया जायेगा, जिसमें लाभुकों का आवेदन लिया जायेगा. 10 माह से एलएस को मानदेय नहीं बेरमो सीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत महिला पर्यवेक्षिकाओं को 10 माह से मानदेय से मानदेय नहीं मिला है. इससे उन्हें परेशानी हो रही है. एलएस अराजू परवीन, सुषमा कुमारी, प्रतिमा कच्छप ने बताया कि टीए का भी भुगतान नहीं किया गया है. इससे क्षेत्र भ्रमण में दिक्कत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें