अभियुक्तों की गिरफ्तारी व चोरी का समान बरामद होने के बाद एसपी जितेंद्र सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात की. उन्होंने बताया : चोरी की विभिन्न घटनाओं के उद्भेदन के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया था. पुलिस की सघन छापामारी अभियान व वाहन जांच को देख चोर गिरोह एक बोलेरो व बाइक को छोड़ कर भाग गया. गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में चास जेल भेज दिया गया. चोरी गयी बोलेरो व एक बाइक को पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर बरामद कर लिया है.
Advertisement
चोरी के चार मामलों का उद्भेदन, चार गिरफ्तार
बोकारो: चास व बोकारो में हो रही चोरी के मामलों में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के विभिन्न मामलों में अलग-अलग क्षेत्र में छापामारी कर एक बोलेरो, दो हीरो होंडा बाइक व चोरी का 80 किलो रड बरामद किया है. चोरी के विभिन्न मामलों में पुलिस को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने […]
बोकारो: चास व बोकारो में हो रही चोरी के मामलों में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने चोरी के विभिन्न मामलों में अलग-अलग क्षेत्र में छापामारी कर एक बोलेरो, दो हीरो होंडा बाइक व चोरी का 80 किलो रड बरामद किया है. चोरी के विभिन्न मामलों में पुलिस को चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
ट्रेलर से छड़ चोरी करते तीन गिरफ्तार : चास पुलिस ने ट्रेलर संख्या एनएल02डी-9075 पर लदा छड़ चोरी करने वाले उक्त ट्रेलर के चालक पंजाब के जिला अमृतसर, थाना गुरूजड़िया, ग्राम बेदालजोड़ निवासी कश्मीर सिंह, चास के आइटीआइ मोड़ निवासी मंजय कुमार व चास के यदुवंश नगर निवासी दिनेश साव को गिरफ्तार किया है. सभी अभियुक्तों को चास पुलिस ने गश्ती के दौरान ट्रेलर से छड़ चोरी करते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने चोरी का 80 किलो छड़ भी बरामद किया है.
चोरी की बाइक के साथ एक गिरफ्तार : चास की भलोटिया गली से चोरी गयी हीरो होंडा बाइक (जेएच09-7514) को चास पुलिस ने बिहार कॉलोनी निवासी सुमन कुमार मंडल के आवास से बरामद किया है. बरामद बाइक चास के राणा प्रताप नगर निवासी शैलेश नारायण गुप्ता की है. शैलेश 18 जनवरी की शाम भलोटिया गली खरीदारी करने गये थे. इस दौरान उन्होंने बाइक को लॉक कर खड़ा किया था. कुछ देर बाद जब वह लौटे तो बाइक चोरी हो चुकी थी.
चोरी का बोलेरो 24 घंटे में बरामद : 18 जनवरी को सेक्टर 12 एफ, आवास संख्या 2008 के बाहर से चोरी गयी बोलेरो वाहन (डब्लयूबी56सी-9995) को पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बारी को-ऑपरेटिव से बरामद कर लिया. बरामद उक्त बोलेरो पश्चिम बंगाल के जिला पुरूलिया, थाना संथालडीह, ग्राम बराड़ा निवासी पार्थ सारथी की है. श्री सारथी बोलेरो से अपने रिश्तेदार के घर आये थे. रात के समय उन्होंने बोलेरो को लॉक कर आवास के सामने खड़ा किया. सुबह के समय वह चोरी हो चुकी थी. 15 जनवरी की संध्या सिटी पार्क मजार से चोरी गयी हीरो होंडा बाइक (जेएच09क्यू-2755) को भी पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान जरीडीह थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया.
अवैध कट्टा बेचने जा रहा युवक गिरफ्तार : आइटीआइ मोड़ पर पदस्थापित ट्रैफिक पुलिस 497 अरुण कुमार ने संदेह के आधार पर गिरिडीह जिला के थाना निमियाघाट, ग्राम शहरपुर निवासी युवक मुन्ना रवानी (21 वर्ष) को पकड़ कर तलाशी ली. इस दौरान युवक के पास से एक अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया. पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह अवैध देशी कट्टा सैंपल के रूप में गोरहर के खरीदार को दिखाने जा रहा था. कट्टा बेचने के लिए युवक के चास के जोधाडीह मोड़ निवासी बिरजु रवानी ने दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement