23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओपन बुक परीक्षा में 30 मिनट अधिक मिलेंगे

बोकारो: सीबीएसइ स्कूल में क्लास 9वीं व 11वीं में पढ़ने वाले बोकारो के विद्यार्थियों के खुशखबरी है. बोर्ड ने 2015 की ओपन बुक परीक्षा में बैठने वाले 9वीं व 11वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है. छात्रों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. यानी परीक्षा की अवधि तीन की जगह अधिकतम साढ़े तीन […]

बोकारो: सीबीएसइ स्कूल में क्लास 9वीं व 11वीं में पढ़ने वाले बोकारो के विद्यार्थियों के खुशखबरी है. बोर्ड ने 2015 की ओपन बुक परीक्षा में बैठने वाले 9वीं व 11वीं के छात्रों को बड़ी राहत दी है. छात्रों को 30 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. यानी परीक्षा की अवधि तीन की जगह अधिकतम साढ़े तीन घंटे की होगी. इसमें से 15 मिनट प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए तय किये गये हैं.
इतना ही नहीं, बोर्ड ने दोनों कक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम के सैंपल पेपर भी जारी कर दिये हैं. उधर, परीक्षा की अवधि से संबंधित तमाम स्कूलों को निर्देश जारी कर दिये गये हैं. चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य सह सिटी को-ऑर्डिनेटर सीबीएसइ डॉ अशोक सिंह ने मंगलवार को बताया कि छात्रों को सवाल समझने के लिए अतिरिक्त समय दिया जा रहा है.
पाठ्यक्रम में सवालों के जवाब
बोर्ड की ओर से जारी की गयी पठन सामग्री न सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि,अभिभावकों के लिए भी है. अभिभावक इन्हें समझ कर बच्चों को पढ़ा सकते हैं. खास यह है कि इनमें सवालों के जवाब भी हैं. बोर्ड ने स्कूलों को इन पाठन सामग्री को पढ़ाने का निर्देश दिया है. शिक्षक परीक्षा से पहले इन विषयों को विस्तार से पढ़ा सकें, इसके लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया है.
2014 में हुई थी शुरुआत
ओपन बुक परीक्षा की शुरु आत 2014 में हुई थी. इसमें छात्रों को परीक्षा में पूछे जाने वाले विषयों के बारे में पहले ही बता दिया जाता है. उद्देश्य छात्रों की प्रायोगिक समझ को बेहतर व रटने की पद्धति को खत्म करना है. इससे वे विषय के तमाम पहलुओं को गहनता से समझ सकते हैं. यह फॉर्मूला सिर्फ 9वीं की एसए-2 परीक्षा व 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए लागू किया गया है.
ऐसी होती है ओपन बुक परीक्षा
ओपन बुक परीक्षा के इस फॉर्मूला के तहत छात्रों को पहले ही बता दिया जाता है कि परीक्षा में कौन से विषय से सवाल आयेंगे. इसके तहत विभिन्न विषयों की पाठन सामग्री जारी की गयी है. इसमें प्रश्न के सीधे जवाब न होकर उनसे जुड़े विस्तार से जवाब हैं. परीक्षा में क्या पूछा जायेगा, यह पहले ही पता लगने से छात्रों पर सभी विषय पढ़ने का दबाव नहीं रहता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel