स्कूलों ने अपने स्टूडेंट्स को 10 सीजीपीए स्कोर दिया था, जबकि बोर्ड की जांच में सामने आया कि नियमों के खिलाफ जाकर स्कूलों ने स्टूडेंट्स को हायर ग्रेड दिये. अब सीबीएसइ की कमेटी ने फैसला किया है कि ग्रेडिंग के प्रोसेस में गड़बड़ी करने वाले स्कूलों का एकेडमिक ऑडिट होगा. ऑडिट के लिए 9 प्वाइंट फॉर्मूला भी तैयार किया गया है.
एकेडमिक ऑडिट के लिए सीबीएसइ की टीम स्कूलों में जायेगी. इस टीम में सीबीएसइ अधिकारियों के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी भी होंगे. पैरेंट्स के लिए ओपन हाउस भी ऑडिट का हिस्सा होगा. पैरेंट्स को बुलाया जायेगा. सीबीएसइ की टीम पैरंट्स से भी फीडबैक हासिल करेगी. 10वीं क्लास में बोर्ड एग्जाम के साथ स्कूल बेस्ड एग्जाम भी होता है. स्कूल सारे रिजल्ट को बोर्ड के पास भेजते हैं. उसके बाद बोर्ड मार्कशीट जारी करता है.

