24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा गार्ड गंभीर रूप से जख्मी, बीजीएच में भरती

तलगडि़या. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांस बोदरो मोड़ पर बुधवार की रात शत्रुघ्न शर्मा नामक एु एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. घायल बैंक ऑफ इंडिया के जोधाडीह मोड़ स्थित एटीएम का सुरक्षा गार्ड है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात वह जोधाडीह मोड़ से बोदरो स्थित अपने घर जा रहा था. […]

तलगडि़या. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांस बोदरो मोड़ पर बुधवार की रात शत्रुघ्न शर्मा नामक एु एक युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. घायल बैंक ऑफ इंडिया के जोधाडीह मोड़ स्थित एटीएम का सुरक्षा गार्ड है. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात वह जोधाडीह मोड़ से बोदरो स्थित अपने घर जा रहा था. इसी क्रम में मोड़ पर खड़े ट्रक (जेएच09 जे/9971) को उसने पीछे से टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बुधवार की सुबह 11 बजे बोकारो गुड्स साइड से इलेक्ट्रोस्टील सियालजोरी जाने के दौरान उक्त ट्रक का ब्रेक डाउन हो गया था, जिसके कारण वह ट्रक जोधाडीह मोड़ के पास खड़ा था. घायल को चास मुफस्सिल प्रभारी ने बीजीएच में भरती कराया है.तांबा चोर गिरफ्तार तलगडि़या. इलेक्ट्रोस्टील सियालजोरी 16 खाता गेट पर बुधवार को गार्ड ने एक तांबा चोर को पकड़ कर सियालजोरी थाना को सौंप किया. जानकारी के अनुसार कंपनी का निजी सुरक्षा गार्ड विकास कुमार अपने सहयोगी शिवजी सिंह और जीवन राय के साथ 16 खाता गेट पर जांच-पड़ताल कर रहा था. इस क्रम में चंदाहा निवासी शाहिद अंसारी की बैग से सुरक्षा कर्मियों ने डेढ़ किलो छिला हुआ तांबा बरामद किया. सियालजोरी पुलिस ने गुरुवार को अभियुक्त को जेल भेज दिया है.शोक जतायातलगडि़या. चास प्रखंड एमजेएम इंटर कॉलेज बिजुलिया के प्रो धीरेंद्रनाथ ख्वास की माता मालती देवी के निधन पर कॉलेज में गुरुवार को शोकसभा की गयी. प्राचार्य मोइन अंसारी, प्रो सत्यवान उपाध्याय, प्रो संतोष भगत, रंजीत सिंह, शिप्रा बेज, प्रो सुशील कुमार महतो, प्रो मंटू प्रसाद महतो, प्रो मृत्युंजय कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो आदि ने शोक जताया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें