बोकारो: एचएससीएल के 20 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एचएससीएल कार्यालय के सभागार मे शनिवार को सम्मान समरोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इकाई प्रमुख गंगोपाध्याय ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहना कर व उपहार देकर स्वागत किया. कहा : किसी भी कर्मचारी को एक न एक दिन सेवानिवृत्त होना पड़ता है.
उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों की स्वस्थ जीवन की कामना की. कार्यक्रम का संचालन राजा रत्नेश्वर तिवारी (कार्यपालक, कार्मिक व औद्योगिक ) ने किया. धन्यवाद ज्ञापन एसके मिश्र (उप-प्रमुख कार्मिक व प्रशासन)ने किया. मौके पर डीके सरकार (कार्यपालक) ने कर्मियों को सेवानिवृत्ति के बाद मिले धन को व्यवस्थित तरीके से उपयोग करने के बारे में बताया.
ये हुए सेवानिवृत्त : यूएस भक्ता (गार्ड), एम तिर्की (फीटर), एन बाउरी (हेल्पर), सोनामति देवी (हेल्पर), सोबर्ती मिया (जमादार), केएम सिंह (वेल्डर), उमेश प्रसाद (फीटर), जोसेफ जैकब (एमइओ), एएन सिंह (फीटर), रंजीत कुमार (डीवाई एमजीआर), भोला (सीनियर एमजीआर, विजीलेंस), राम नरेश प्रसाद (सहायक एमजीआर, प्रशासनिक ) , मदन बाउरी (चपरासी), एमपी सिंह (सीएम टू,सिवील), एसके पांडेय (सीएम-टू, मेकनिकल), आरके भट्टाचार्जी (इलेक्ट्रीशियन), जगदीश ठाकुर (वेल्डर), श्रीमती बानो (सीनियर हेल्पर), एसएन मिश्र (डीवाइ एमजीआर ), अतिमेश कुमार (डीवाइ एमजीआर, प्रशासनिक )