बोकारो /कोलकाता: बोकारो समेत झारखंड के विभिन्न शहरों से बंगाल की शिल्प नगरी दुर्गापुर-आसनसोल क्षेत्र को जोड़ने के लिए बहुत जल्द हेलीकैप्टर सेवा शुरू की जायेगी.
अंडाल में एयरपोर्ट का निर्माण करनेवाली संस्था बंगाल एयरोट्रापॉलिस प्रोजेक्ट लिमिटेड (बीएपीएल) ने इस संबंध में मुंबई की एक हेलीकैप्टर सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी के साथ बातचीत कर रही है. बीएपीएल प्रबंधन ने कंपनी को कम से कम तीन शहर रांची, जमशेदपुर व बोकारो के लिए अंडाल एयरपोर्ट से हेलीकैप्टर सेवा शुरू करने का आवेदन किया है.
अब जल्द तकनीकी समझौता : गौरतलब है कि कोलकाता से दुर्गापुर तक के लिए पवन हंस कंपनी द्वारा अगस्त महीने से हेलीकैप्टर सेवा शुरू करने की योजना है. इस संबंध में राज्य सरकार व पवन हंस के बीच पहले ही समझौता हो चुका है. बीएपीएल के अधिकारी ने बताया कि कोलकाता व दुर्गापुर के बीच टेस्ट फ्लाइट भी किया जा चुका है. पवन हंस के साथ बीएपीएल के बीच अंडाल एयरपोर्ट से हेलीकैप्टर सेवा शुरू करने से अब इनके बीच तकनीकी समझौता होगा.a