24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीत से नम्र होना सिखाती है प्रतियोगिता : डॉ हेमलता

19 बोक 41 – डीपीएस निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन व अनिल गुप्ता के साथ विजेता प्रतिभागी – क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताचास. खेलकूद व प्रतियोगिता हमें हार से सीखना व जीत से नम्र होना सिखाती है. इसलिए हर छात्र को प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए. यह बातें क्रिसेंट पब्लिक […]

19 बोक 41 – डीपीएस निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन व अनिल गुप्ता के साथ विजेता प्रतिभागी – क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताचास. खेलकूद व प्रतियोगिता हमें हार से सीखना व जीत से नम्र होना सिखाती है. इसलिए हर छात्र को प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए. यह बातें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल चास में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डीपीएस निदेशक सह प्राचार्या डॉ हेमलता एस मोहन ने कही. प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ मोहन व विद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से खेल मशाल जला कर राष्ट्रीय खिलाड़ी शहनवाज को सौंप कर किया. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य श्री गुप्ता ने किया. संचालन रोजी, सुनीता व संध्या ने संयुक्त रूप से किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीलिमा सिन्हा ने किया. प्रतियोगिता की शुरूआत विद्यार्थियों ने ‘मेरा क्रिसेंट महान. . . गीत से शुरू किया. खेलकूद में 26 प्रतियोगिता का प्रदर्शन किया गया. इसके आधार पर विजेता व उप विजेता खिलाडि़यों का चुनाव किया गया. राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पदक पाने वाले विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की गयी. पूर्व में संपन्न प्रतियोगिताओं के 51 प्रतिभागियों को भी मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया. मौके पर बीपीएस निदेशक कैप्टन आरसी यादव, डॉ एमके जैन, सुरजीत सिंह, शोभा द्विवेदी, कावेरी हलधर, निशा झा, राजीव कुमार सिंह, फणीभूषण, अंजू, कल्याणी गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें