17 बोक 27 – चयनित खिलाडियों का दल कैंप में 37 वें पुरूष व 12 वें सब जूनियर नेशनल बालिका प्रतियोगिता बोकारो में 15 से बोकारो . सेक्टर आठ स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में तीन दिवसीय झारखंड साइकिल पोलो कैंप का समापन सोमवार को हुआ. इसमें झारखंड के लगभग सभी जिलों के खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया. कैंप में पुरूष व महिला टीम का चयन किया गया. चयनित खिलाडि़यों का दल 37 वें पुरूष व 12 वें सब जूनियर नेशनल बालिका प्रतियोगिता में शामिल होगे. प्रतियोगिता 15 से 20 दिसंबर तक बोकारो में आयोजित किया जायेगा. टीम चयनकर्ताओं में योगेंद्र कुमार, राकेश कुमार, कमला कुमारी, प्रेम प्रकाश, नवनीत सोनू, अरविंद कुमार, विभा कुमारी शामिल थे. ये हैं महिला व पुरूष टीम में : महिला टीम में इंद्रधनुष विद्यालय की रिंकी कुमारी, मुनीमा कुमारी, कस्तुरबा जरंगडीह की रेखा कुमारी, सुनिता कुमारी, क्रिसेंट विद्यालय बोकारो की प्रीति कुमारी, बोकारो विद्यालय से प्रीति कुमारी, एसवीएम नौ डी की खुशबू कुमारी, प्रतिभा कुमारी, धनबाद की प्रिया कुमारी शामिल हैं. जबकि पुरूष टीम में इंद्रधनुष विद्यालय से राजेंद्र मुर्मू, अनिल मुर्मू, बोकारो के परमानंद साहु, चंदन कुमार, अफजाम अंसारी, मुकेश कुमार, नवनीत कुमार, कासीम अंसारी, धनबाद के विशाल कुमार, रांची के भुनेश्वर कुमार सहित हजारीबाग के राम सागर को शामिल किया गया है.
BREAKING NEWS
झारखंड साइकिल पोलो महिला-पुरूष टीम का गठन
17 बोक 27 – चयनित खिलाडियों का दल कैंप में 37 वें पुरूष व 12 वें सब जूनियर नेशनल बालिका प्रतियोगिता बोकारो में 15 से बोकारो . सेक्टर आठ स्थित बोकारो इस्पात विद्यालय में तीन दिवसीय झारखंड साइकिल पोलो कैंप का समापन सोमवार को हुआ. इसमें झारखंड के लगभग सभी जिलों के खिलाडि़यों ने हिस्सा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement