36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली क्रॉस के छात्र खेलेंगे राष्ट्रीय स्तर पर

एथलेटिक प्रतियोगिता में राश्ट्रीय स्तर पर होली क्रॉस के बच्चे11 बोक 19 – विद्यालय के श्रेष्ठ प्रतिभागी विद्यार्थी प्रतिनिधि, बालीडीहसीबीएसइ क्लस्टर ।/॥, 2014-15 की एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए होली क्रॉस स्कूल के पांच छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. रजरप्पा प्रोजेक्ट डीएवी पब्लिक स्कूल में गत सात से नौ नवंबर तक आयोजित एथलेटिक […]

एथलेटिक प्रतियोगिता में राश्ट्रीय स्तर पर होली क्रॉस के बच्चे11 बोक 19 – विद्यालय के श्रेष्ठ प्रतिभागी विद्यार्थी प्रतिनिधि, बालीडीहसीबीएसइ क्लस्टर ।/॥, 2014-15 की एथलेटिक प्रतियोगिता के लिए होली क्रॉस स्कूल के पांच छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है. रजरप्पा प्रोजेक्ट डीएवी पब्लिक स्कूल में गत सात से नौ नवंबर तक आयोजित एथलेटिक प्रतियोगिता में ये छात्र राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाने में कामयाब रहे. प्राचार्या सिस्टर जेराल्ड, खेल शिक्षक अनिल कुमार तथा मृणाल कुमार ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले एथलेटिक : वर्ग 14 में बालिका हर्षिता राज गोला फेंक में तीसरा स्थान, वर्ग 19 में बालिका आकांक्षा कुमारी सिंह 100 मी और 200 मी दौड़ में दूसरा स्थान, वर्ग 19 बालिका श्वेता शालिनी हेंब्रम लंबी कूद तथा 100 मी दौड़ में क्रमश: दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रही. निशा कुमारी 200 मी दौड़ में तीसरे स्थान पर रही. ऊंची कूद में सोनी कुमारी को दूसरा स्थान, वर्ग 19 बालक संदीप बंकीरा 100 मी दौड़ में तीसरा स्थान, लिंफार्ेट पन्ना गोला फेंक में दूसरा स्थान, समीर बास्की ऊंची कूद तथा त्रिकूद में तीसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया.राष्ट्रीय स्तर पर चयनित : 100 तथा 200 मीटर दौड़ में आकांक्षा कुमारी सिंह, लंबी कूद तथा 100 मीटर दौड़ में श्वेता शालिनी, ऊंची कूद में सोनी कुमारी, ऊंची कूद तथा त्रिकूद में समीर बास्की, गोला फेंक में लिंफार्ेट पन्ना का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें