सीबीएसइ क्लस्टर एथलेटिक्स मीट-2014अंडर-16 बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में नवम के आकाश बेसरा तथा 400 मीटर दौड़ में दशम के आशुतोष कुमार यादव ने जीता गोल्ड11 बोक 20 – पिट्रस स्कूल के छात्र संवाददाता, गोमियापिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के छात्रों ने डीएवी रजरप्पा में सात से नौ नवंबर तक हुए सीबीएसइ क्लस्टर मीट-2014 में नौ पदक जीत कर स्कूल का मान बढ़ाया. प्रतियोगिता में 70 विद्यार्थियों के छात्रों ने हिस्सा लिया. अंडर 16 बालक के 1500 मीटर रेस में पिट्स के नवम के छात्र आकाश बेसरा तथा 400 मीटर रेस में दशम के आशुतोष कुमार यादव ने गोल्ड मेडल जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया. अंडर 16 में 400 मीटर रिले रेस में आशुतोष यादव, अभिषेक कुमार, आतिश तथा आकाश बेसरा ने ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया. अंडर 19 के बालक वर्ग के पांच हजार मीटर रेस में जितेंद्र कुमार यादव व ऊंची कूद में आनंद लाल यादव नें सिल्वर मेडल प्राप्त किया. सफल प्रतिभागियों को मंगलवार को विद्यालय में आयोजित समारोह में प्राचार्य मनोज कुमार उपाध्याय ने सम्मानित किया. स्कूल प्रबंध समिति के वाइस चेयरमैन विजय कुमर दुबे, आइइएल जीएम संजय सिंह ने पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई दी. मौके पर खेल शिक्षक सागर कुमार सहित कई उपस्थित थे.
नौ पदक जीत छात्रों ने बढ़ाया पिट्स मॉडर्न स्कूल का मान
सीबीएसइ क्लस्टर एथलेटिक्स मीट-2014अंडर-16 बालक वर्ग के 1500 मीटर दौड़ में नवम के आकाश बेसरा तथा 400 मीटर दौड़ में दशम के आशुतोष कुमार यादव ने जीता गोल्ड11 बोक 20 – पिट्रस स्कूल के छात्र संवाददाता, गोमियापिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के छात्रों ने डीएवी रजरप्पा में सात से नौ नवंबर तक हुए सीबीएसइ क्लस्टर मीट-2014 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement