दुंदीबाग बाजार के सेक्टर 12 मोड़ के पास रविवार की सुबह पूजन सामग्री की दुकान में आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में एक के बाद एक 10 दुकानें जल कर पूरी तरह से राख हो गयी. लगभग 20 लाख की संपत्ति स्वाहा हो गयी. पूजन सामग्री की आठ दुकानों, आलू-प्याज की एक व टोकरी-सूप की एक दुकान को आग ने पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया. व्यवसायियों को इस घटना की सूचना तब मिली जब आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. जिस दुकान में आग लगी, वह सेक्टर 12 जाने वाली सड़क के ठीक बगल में है.
Advertisement
दुंदीबाग बाजार में लगी आग, 20 लाख की क्षति
दुंदीबाग बाजार के सेक्टर 12 मोड़ के पास रविवार की सुबह पूजन सामग्री की दुकान में आग लग गयी. आगजनी की इस घटना में एक के बाद एक 10 दुकानें जल कर पूरी तरह से राख हो गयी. लगभग 20 लाख की संपत्ति स्वाहा हो गयी. पूजन सामग्री की आठ दुकानों, आलू-प्याज की एक व […]
बारिश से खुली दुकानदारों की नींद : दुंदीबाग दुकानदारों के अनुसार, सुबह सवा चार बजे हल्की बारिश होने के कारण दुकान के बाहर सोये कुछ दुकानदारों की नींद खुली. दुकानदारों ने देखा की कुछ दुकान से आग की लपटें निकल रही है. शोर कर आस-पड़ोस के दुकानदारों को उठाया गया, और अगिAशमन विभाग को सूचना देकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. पूजन सामग्री की दुकान में लगी आग लकड़ी व ज्वलनशील पदार्थ की चपेट में आकर भीषण रूप धारण कर लिया.
इनकी दुकानें जली : उमाशंकर श्रीवास्तव, रमा शंकर श्रीवास्तव, राम दर्शन साव, मंटू लाल श्रीवास्तव, छोटक सिंह, सुचित गुप्ता, मिश्री साव, चुनी लाल साव, मकरध्वज साव, राजेश्वर गुप्ता.
बीएसएल की फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची: आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने बीएसएल प्रबंधन को भी दी. घटना स्थल पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ी भेजने का आग्रह किया. लगभग आधा घंटा के बाद झारखंड अगिAशमन की एक गाड़ी व बीएसएल प्रबंधन की अत्याधुनिक दो अगिAशमन गाड़ी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची. इसके बाद एक-एक कर अगिAशमन के छह वाहनों का पानी आग बुझाने में लगा. आग बुझाने में सैकड़ों स्थानीय लोग, अगिAशमन वाहन की छह गाड़ियों की पूरी टीम को लगभग चार घंटे तक जूझना पड़ा.
500 मीटर दूरी तय करने में दमकल को लगा आधा घंटा
स्थानीय लोगों की सूचना के आधा घंटा के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, जबकि झारखंड अगिAशमन विभाग का कार्यालय दुंदीबाग बाजार से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मौजूद है. फायर ब्रिगेड की जो पहली गाड़ी मौके पर पहुंची. उसमें आधा टंकी ही पानी था. कुछ ही देर में पानी समाप्त हो गया. फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी पहुंचने में लोगों को फिर से आधा घंटा इंतजार करना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement