पंचायत सेवक, मुखिया, बीडीओ का पक्ष :::करामात इंदिरा आवास की. निर्माण पूरा करने को 15 दिनों की मोहलत प्रखंड मुख्यालय से जारी हुआ पत्रसांसद ने लिया संज्ञान, कहा : असल लाभुक होगा चिह्नित, कार्रवाई भी होगी24 बोक 27 – पचमो में सांसद को पत्र सौंपती पीडि़ता. संवाददता, गोमियाइंदिरा आवास योजना के पिटारे से हमेशा अजब-गजब किस्से निकलते हैं. इस बार प्रखंड की पचमो पंचायत के रहावन की तिलवा देवी, पति टेकलाल रजवार पर आफत आ गयी है. दरअसल उसे कोई इंदिरा आवास तो मिला नहीं, पर आवास निर्माण पूरा करने का नोटिस आ गया है. गत 22 अक्तूबर को रहावन आये सांसद रवींद्र कुमार पांडेय को तिलका देवी ने अपनी फरियाद में यह जानकारी दी. परेशानी में तिलवा : नोटिस में कहा गया है कि उसे जिस इंदिरा आवास निर्माण के लिए 24 हजार 225 रुपये दिये गये, उससे तीन माह में आवास निर्माण पूरा नहीं हुआ है. प्रखंड मुख्यालय से मिले नोटिस में 15 दिनों की मोहलत देते हुआ कहा गया है कि निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. अपनी दीन-हीन स्थिति का हवाला देते हुए उसने सांसद से फरियाद की कि किसी तरह रोज काम करके घर चलाते हैं, कानूनी कार्रवाई हुई तो कहां से रकम की भरपाई कर पायेंगे. यही तो है झारखंड : सांसद श्री पांडेय ने तपाक से कहा यही तो झारखंड है. आप घबरायें नहीं. इसकी जांच होगी और आपके नाम पर इंदिरा आवास लेनेवाले को चिह्नित कर कार्रवाई होगी. ज्ञात हो प्रखंड कार्यालय के द्वारा नोटिस संख्या पांच पंचायत पचमो दिनांक 16 अक्तूबर योजना संख्या 459/2011-12 के माध्यम से नोटिस किया गया है. इस पर पंचायत सेवक व पंचायत के मुखिया के हस्ताक्षर हैं,
लेटेस्ट वीडियो
पैसा मिला नहीं, और नोटिस आ धमका
पंचायत सेवक, मुखिया, बीडीओ का पक्ष :::करामात इंदिरा आवास की. निर्माण पूरा करने को 15 दिनों की मोहलत प्रखंड मुख्यालय से जारी हुआ पत्रसांसद ने लिया संज्ञान, कहा : असल लाभुक होगा चिह्नित, कार्रवाई भी होगी24 बोक 27 – पचमो में सांसद को पत्र सौंपती पीडि़ता. संवाददता, गोमियाइंदिरा आवास योजना के पिटारे से हमेशा अजब-गजब […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
