15 बोक 10-प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा के साथ खिलाड़ी बोकारो. डीएवी सेक्टर – 6 ने डीएवी सेक्टर छह में चल रहे दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल बास्केटबॉल व हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन बॉस्केटबॉल में डीएवी दुग्दा को हरा दिया. एक अन्य मैच में डीएवी सेक्टर-4 ने डीएवी सीआरएफआइ धनबाद को पराजित किया. इससे पहले प्रधानाचार्य नीलकमल सिन्हा ने सभी आगंतुकों व अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति बोकारो के उपाध्यक्ष केके कक्कड़ उपाध्याय ने कहा : सभी प्रतिभागियों को ईमानदारी पूर्वक खेलों में भाग लेने की सलाह दी. साथ ही खेल को खेल भावना से खेलने का कहा. डीएवी सेक्टर चार के प्राचार्य अरुण कुमार ने सभी प्रतिभागियों को प्रतिदिन अभ्यास करने पर ध्यान आकृष्ट किया. हैंडबॉल में बालक वर्ग में डीएवी सेक्टर-4 बोकारो ने डीएवी सेक्टर-6 बोकारो को 8-3 से पराजित किया. बालिका वर्ग में डीएवी सीआरएफआइ धनबाद को डीएवी मुनीडीह ने पराजित किया.डीएवी बरोड़ा ने डीएवी सेक्टर-4 बोकारो को छ गोलों से पराजित किया. मौके पर सभी डीएवी स्कूलों के प्राचार्य व शिक्षक उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीएवी सेक्टर- 6 व सेक्टर – 4 विजयी
15 बोक 10-प्रधानाचार्या नीलकमल सिन्हा के साथ खिलाड़ी बोकारो. डीएवी सेक्टर – 6 ने डीएवी सेक्टर छह में चल रहे दो दिवसीय डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर लेवल बास्केटबॉल व हैंडबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन बॉस्केटबॉल में डीएवी दुग्दा को हरा दिया. एक अन्य मैच में डीएवी सेक्टर-4 ने डीएवी सीआरएफआइ धनबाद को पराजित किया. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement