बॉक्सिंग में अपने जोरदार पंच से प्रतिद्धंदियो को करारी शिकस्त देने वाले ओलंपिक कांस्य विजेता मुक्केबाज विजेन्दर सिंह अब सिल्वर स्क्रीन पर पंच मारते नजर आएंगे. चर्चा है कि इस फिल्म बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी एक्टिंग कर सकते है.
सूत्रों का कहना है कि विजेन्द्र बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार और अश्विनीयार्डी के द्वारा संयुक्त रूप से निर्माण की जाने वाली फिल्म "फुगली" में एक्टिंग करेंगे. फिल्म का निर्देशन सदानंद करने जा रहे है.
फिल्म की चर्चा करते हुए कबीर ने कहा कि हमारी फिल्म में विजेन्दर है. फिल्म की कहानी के हिसाब से विजेन्द्र का चुनाव किया गया है. यह एक सोशल थ्रिलर फिल्म है. इसमें विजेन्द्र के अलावा अन्य एक्टर भी होंगे.