बोकारो: बोकारो पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 में चार दिवसीय नागरिक सुरक्षा बुनियादी प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षित विद्यार्थियों द्वारा एक मॉक-ड्रिल का आयोजन किया गया.
इसमें यह दर्शाया गया कि कुछ आतंकवादी स्कूल परिसर में प्रवेश कर बमों का विस्फोट कर रहे हैं. इससे स्कूल में भगदड़ व आगजनी की स्थिति पैदा हो गयी है. लोगों को गंभीर चोटें भी आई है.
स्कूल के प्रशिक्षित छात्र-छात्रओं ने आतंकवादियों का डट कर मुकाबला करते हुए आग बुझाने का प्रयास किया. छात्रओं को प्राथमिक सहायता प्रदान कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया. प्रशिक्षण का यह भाग प्रशिक्षण अधिकारी अमर कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में संपन्न हुआ. उन्होंने कहा : प्रशिक्षण की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि भविष्य में अगर कोई आपात स्थिति पैदा होती है, तो प्रशिक्षण में बताये गये तरीके, तकनीक, विधियां व उपाय समय के अंदर इस्तेमाल करने में सफलता मिले. डॉ टी पंचाल से स्टूडेंट्स ने विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछ कर अपनी शंकाओं का समाधान किया. स्कूल के निदेशक कैप्टन आरसी यादव ने आभार जताया.