बोकारो : देश में बड़े-बड़े होटलों, रेस्टोरेंट, अस्पताल में आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें काफी जान-माल का नुकसान भी हुआ. ऐसी घटनाओं से बोकारो शहर भी अछूता नहीं है. शहर में भी कई बड़ी आगजनी की घटनाएं हो चुकी है. बावजूद इसके शहर के कई बड़े संस्थानों ने अग्निशमन विभाग से अनापत्ति का प्रमाण पत्र नहीं लिया है. झारखंड अग्निशमन विभाग बोकारो के प्रभारी राजकिशोर सिंह ने बताया स्कूल, सदर अस्पताल, नर्सिंग होम, रेस्तरां, होटल, रेस्तरां व अन्य संस्थान अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली है.
BREAKING NEWS
फायर एनओसी के बगैर चलने वाले संस्थानों पर विभाग की नजर
बोकारो : देश में बड़े-बड़े होटलों, रेस्टोरेंट, अस्पताल में आगजनी की घटनाएं हो चुकी हैं. इसमें काफी जान-माल का नुकसान भी हुआ. ऐसी घटनाओं से बोकारो शहर भी अछूता नहीं है. शहर में भी कई बड़ी आगजनी की घटनाएं हो चुकी है. बावजूद इसके शहर के कई बड़े संस्थानों ने अग्निशमन विभाग से अनापत्ति का […]
सभी संस्थानों को अग्निशमन विभाग की ओर से एनओसी लेना अनिवार्य है. लेकिन इस ओर संचालक ध्यान नहीं देते हैं. कहा : अब तक जिस संस्थान ने एनओसी नहीं लिया है वह ऑनलाइन एनओसी लेने की प्रक्रिया पूरी कर लें. अन्यथा ऐसे भवनों को असुरक्षित घोषित कर बोकारो डीसी को रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement