बोकारो थर्मल/गांधीनगर : बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल खासमहल परियोजना के समीप जंगल से सीआइएसएफ क्राइम ब्रांच और क्विक रिएक्शन टीम ने शुक्रवार की रात डेढ़ बजे छापेमारी कर 27 टन कोयला लदा ट्रक और ट्रैक्टर को जब्त किया है. सीआइएसएफ ने ट्रब्त ट्रक (बीआर 44 जी 9749) तथा ट्रैक्टर (जेएच 09बी-8106/8108) को बोकारो थर्मल थाना के हवाले कर दिया.
सीआइएसएफ के सअनि अजय कुमार के आवेदन पर बोकारो थर्मल थाना में मामला दर्ज किया गया है. शुक्रवार की रात खासमहल परियोजना में गश्त के दौरान उन्होंने रात 12:15 बजे जंगल में एक ट्रक को जाते देखा. कुछ लोग बाइक पर कोयला लेकर जा रहे थे. उन्होंने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. सूचना पाकर सहायक समादेष्टा मनोज कुमार, निरीक्षक ददन सिंह, उज्ज्वल रंजन आदि दल बल के साथ जंंगल पहुंच कर छापेमारी की. कोयला तस्कर भाग गये.