23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य में खुलेंगी 60 नयी शाखाएं

।।बोकारो में एसबीआइ के सीजीएम ने कहा।।-पांच सौ एटीएम भी लगेगी-बैंक करेगा गार्डो की बहालीबोकारोः वित्तीय वर्ष 2013-14 में एसबीआइ झारखंड में पांव पसारने के लिए एक बड़ी रणनीति की तहत काम कर रहा है. राज्य में इस साल कम-से-कम 60 नये ब्रांच खोले जायेंगे. यह बातें शनिवार को एसबीआइ के चीफ जेनरल मैनेजर (बिहार, […]

।।बोकारो में एसबीआइ के सीजीएम ने कहा।।
-पांच सौ एटीएम भी लगेगी
-बैंक करेगा गार्डो की बहाली
बोकारोः वित्तीय वर्ष 2013-14 में एसबीआइ झारखंड में पांव पसारने के लिए एक बड़ी रणनीति की तहत काम कर रहा है. राज्य में इस साल कम-से-कम 60 नये ब्रांच खोले जायेंगे. यह बातें शनिवार को एसबीआइ के चीफ जेनरल मैनेजर (बिहार, झारखंड) जीवन दास नारायण ने ‘प्रभात खबर’ से बातचीत में कही. वह बोकारो सेक्टर-4 में आयोजित एसबीआइ के दो दिवसीय लोन मेला का उद्घाटन करने आये थे.

श्री नारायण ने कहा कि झारखंड में बढ़ते बैंक के व्यापार के मद्देनजर बैंक के ढांचे को एक आकार देते हुए तीन जोन धनबाद, देवघर और रांची में बांट दिया गया है. धनबाद जोन में बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, चतरा और कोडरमा जिले शामिल हैं. विस्तारीकरण के मद्देनजर इस वर्ष सूबे में कम-से-कम 2300 करोड़ लोन देने की योजना है. पिछले वित्त वर्ष में यह केवल 1000 करोड़ थी. राज्य में 3700 करोड़ के डिपोजिट के आंकड़े को बढ़ाते हुए 9500 करोड़ करने की योजना है.

राज्य में फिलहाल 700 एटीएम हैं, जिसकी संख्या बढ़ा कर 1200 करने की योजना है. विस्तारीकरण की नीति के तहत बैंक ने राज्य भर में करीब 800 नये बैंक कर्मियों की बहाली की है. आगे और की जायेगी. सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए बैंक अपने स्तर से गार्ड की बहाली करने की योजना बना रहा है. बैंकों में लगातार पैसे जमा करने वालों की भीड़ बढ़ता देख बैंक सूबे में 17 ऐसी मशीन लगाने जा रही है, जिसमें एटीएम के माध्यम से पैसे जमा किये जा सकेंगे. कई शहरों में यह मशीन लगायी गयी है. बोकारो में इसकी संख्या दो है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel