24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : बरवाबेड़ा गांव के एक घर से प्रतिबंधित मांस बरामद

बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस ने की छापेमारी एक महिला हिरासत में गांधीनगर/बोकारो थर्मल : बेरमो पश्चिमी पंचायत की खासमहल कोनार परियोजना से सटे बरवाबेड़ा गांव के एक घर से पुलिस ने रविवार को प्रतिबंधित मांस बरामद किया. बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस ने संयुक्त […]

बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस ने की छापेमारी
एक महिला हिरासत में
गांधीनगर/बोकारो थर्मल : बेरमो पश्चिमी पंचायत की खासमहल कोनार परियोजना से सटे बरवाबेड़ा गांव के एक घर से पुलिस ने रविवार को प्रतिबंधित मांस बरामद किया. बेरमो एसडीपीओ अंजनी अंजन के नेतृत्व में चार थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की. सुबह नौ बजे गांव पहुंची पुलिस ने उक्त घर को घेरे में लिया तथा तीन घंटे तक घर के अलावे पिछवाड़े में एसडीपीओ ने जांच पड़ताल की. पुलिस को मवेशी के कुछ कंकाल के साथ ही कुछ प्रतिबंधित मांस भी मिले हैं.
अचानक काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचने से गांव में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. जानकारी के बाद बेरमो पश्चिमी पंचायत की मुखिया फरहत बानो भी पहुंची. इसी बीच घर की एक महिला बाथरूम में बंद हो गयी. बाद में लगभग दो घंटे बाद महिला पुलिस के आने के बाद उसे बाहर निकाल कर हिरासत में लिया गया. छापेमारी में बेरमो थाना के सर्किल इंस्पेक्टर केके साहू, बोकारो थर्मल के थाना प्रभारी उमेश ठाकुर, गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार, गांधीनगर थानेदार पंकज कुमार कच्छप, आरबी सिंह सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे.
छापेमारी में मिले प्रतिबंधित मांस : एसडीपीओ
एसडीपीओ अंजनी अंजन ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान घर के अंदर से प्रतिबंधित मांस मिले हैं. हिरासत में ली गयी एक महिला से पूछताछ की जायेगी. कुछ लोग चिह्नित किये गये हैं. थाना में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. गृहस्वामी अपने को बचाने के लिए झूठा बात बोल रहा है.
किसी ने मांस का टुकड़ा फेक दिया होगा : गृह स्वामी
इधर, गृह स्वामी का कहना था कि उसके घर से किसी तरह का प्रतिबंधित मांस बरामद नहीं किया गया है. पुलिस ने पूरे घर की छानबीन की है. हो सकता है कि कुछ लोगों ने मरे मवेशी का चमड़ा निकालने के बाद मांस को वहीं फेंक दिया हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें