22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस लाइन में होगा मुख्य समारोह

बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए पुलिस विभाग, बीएसएल, जिला प्रशासन, सीआइएसएफ के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की. इसमें पुलिस लाइन के मैदान में मुख्य समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के ग्राउंड में मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन, […]

बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने बुधवार को गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए पुलिस विभाग, बीएसएल, जिला प्रशासन, सीआइएसएफ के पदाधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में बैठक की. इसमें पुलिस लाइन के मैदान में मुख्य समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया. सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन के ग्राउंड में मुख्य अतिथि द्वारा झंडोत्तोलन, झांकियों का प्रदर्शन व मार्च पास्ट की परेड आयोजित की जायेगी. कहा : इस वर्ष भव्य आयोजन होगा. इसके लिए सभी को बेहतर ढंग से तैयारी करनी होगी.

बैठक में एसपी पी मुरुगन, डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, डीपीएलआर निदेशक पीएन मिश्रा, नगर निगम के नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा, डीइओ नीलम आइलिन टोप्पो, एनडीसी प्रभाष दत्ता, कार्यपालक दंडाधिकारी मनीषा वत्स के अलावा सीआइएसएफ समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
12 प्लाटून मुख्य अतिथि को सलामी देंगे : कार्यक्रम के दौरान 12 प्लाटून मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट करते हुए सलामी देंगे. परेड में हिस्सा लेकर मार्च पास्ट करने में जैप की प्लाटून, सीआरपीएफ के प्लाटून, सीआइएसएफ की प्लाटून, एनसीसी-स्काउट गाइड के बच्चों के प्लाटून सहित कई अन्य स्कूलों की टुकड़िया भी शामिल होंगी.
कस्तूरबा की बालिकाएं ड्रम बैंड की प्रस्तुति करेंगी : कार्यक्रम के दौरान डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान की प्रस्तुति की जायेगी.वहीं इस कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय, जरीडीह के बालिका विद्यार्थियों द्वारा ड्रम परेड का प्रदर्शन किया जायेगा. डीसी ने इस संबंध में शिक्षा विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
18 से 24 जनवरी तक होगा अभ्यास : परेड व सलामी के लिए अभ्यास 18 जनवरी से शुरू हो जायेगा. यह अभ्यास 24 जनवरी तक लगातार चलता रहेगा. परेड का अभ्यास पुलिस लाइन ग्राउंड में ही होगा. 25 जनवरी को डीसी-एसपी परेड का निरीक्षण करेंगे.
जिला प्रशासन व बीएसएल के बीच फैंसी क्रिकेट मैच : डीसी मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 जनवरी को जिला प्रशासन के पदाधिकारियों व बीएसएल के पदाधिकारियों के बीच एक फ्रेंडली फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. मैच सेक्टर 4 स्थित मोहनकुमार मंगलम स्टेडियम में निर्धारित इस मैच को आयोजित कर सभी जिले वासियों को आजादी व गणतंत्र के सच्चे अर्थों का बोध कराने का प्रयास किया जायेगा.
शाम रंगारंग कार्यक्रम होगा आयोजित : गणतंत्र दिवस की शाम को बोकारो क्लब में जिले के विभिन्न स्कूल के विद्यार्थियों के दल के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा. जिसमें बोकारो के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेंगे. शिक्षा विभाग को इसकी तैयारी करने का निर्देश दिया.
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले होंगे सम्मानित : इस गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व प्रेरणादायी कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों सहित जिले वासियों को सम्मानित भी किया जायेगा. डीसी ने इसके लिए सूची तैयार करने का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें