बोकारो : एएआइ के संयुक्त महाप्रबंधक अशोक विश्वास ने बुधवार को बोकारो एयरपोर्ट के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बोकारो एयरपोर्ट में चले कार्य की जानकारी ली. कंस्ट्रक्शन कार्य को मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया. एएआइ की इंजीनियर प्रियंका शर्मा ने बताया : वन विभाग के कारण पिछले दो माह से पेड़ों की कटाई का काम नहीं हो रहा है.
वहीं सेक्टर 12 व दुंदीबाग क्षेत्र से लोग अभी भी चहारदीवारी की ओर से प्रवेश कर रहें है. इस पर उन्होंने इस दिशा में स्थानीय प्रशासन से बातकरने की बात कही. संयुक्त महाप्रबंधक ने टर्मिनल बिल्डिंग, फायर पिट आदि के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने एयरपोर्ट की चहारदीवारी के ऊपर कंटीले तार लगाने व झाड़ियों को काटने की बात कही. झाड़ियों के काटने के लिए अलग से प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. इस दौरान काम करने वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी के राधेकांत सहित अन्य मौजूद थे.