28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टोल प्लाजा प्रबंधन ने टांड़ बालीडीह के 3000 लोगों का रास्ता रोका

बोकारो : बोकारो रामगढ़ मुख्य पथ (नेशनल हाइवे) एक बार फिर चर्चा में है. चर्चा का कारण टांड़ बालीडीह स्थित टोल प्लाजा, टांड़ बालीडीह गांव व पीडब्ल्यूडी की सड़क है. दरअसल, टांड़ बालीडीह गांव से होकर गुजरने वाली सड़क पर टोल प्लाजा वालों ने खंभा (पोल) पोस्ट कर दिया है. इस वजह से टांड़ बालीडीह […]

बोकारो : बोकारो रामगढ़ मुख्य पथ (नेशनल हाइवे) एक बार फिर चर्चा में है. चर्चा का कारण टांड़ बालीडीह स्थित टोल प्लाजा, टांड़ बालीडीह गांव व पीडब्ल्यूडी की सड़क है. दरअसल, टांड़ बालीडीह गांव से होकर गुजरने वाली सड़क पर टोल प्लाजा वालों ने खंभा (पोल) पोस्ट कर दिया है. इस वजह से टांड़ बालीडीह गांव वन-वे हो गया है. मतलब, एक ओर से ही इंट्री और फिर उसी रास्ता से एक्जिट. इस पूरे प्रकरण में एक बार फिर टॉल प्लाजा मैनेजमेंट, एनएचएआइ व पीडब्ल्यूडी सवालों के घेरे में है.

पीडब्ल्यूडी की मौजूदा सड़क पहले एनएच थी
जिस पीडब्ल्यूडी सड़क की बात की जा रही है, वह अतीत में नेशनल हाइवे ही थी. एनएच के चौड़ीकरण के बाद पूर्व गिरिडीह सांसद रवींद्र कुमार पांडेय की ओर से सड़क की मरम्मत करायी गयी थी. इस सड़क का एक हिस्सा टांड़ बालीडीह गांव में तो दूसरा हिस्सा जैनामोड़ की ओर जाता है. नेशनल हाइवे ऑथोरिटी ने पीडब्ल्यूडी सड़क को बंद करने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने इस पर गौर नहीं किया था. सड़क पर पोल पोस्ट खड़ा करने को विभाग कानूनन गलत बता रहा है.
बावजूद इसके कुछ नहीं कर रहा है. पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रेम प्रकाश के अनुसार ग्रामीणों ने मौखिक तौर पर सड़क खोलने की बात कही है. उनकी मांग पर साइट भी देखा भी गया है. चूंकि ग्रामीणों के आपसी विवाद के कारण समस्या आयी है, इसलिए ग्रामीणों को एकमत होकर आवेदन देना होगा. ऐसी स्थिति में फौरन ही सड़क को क्लियर करा दी जायेगी. इधर मामले में टोल प्लाजा के प्रबंधक की ओर से कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें