20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मजदूरों के सम्मान का सौदा कर रहा केंद्र

बोकारो : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा का मजदूर कन्वेंशन रविवार को मजदूर मैदान-04 में हुआ. आठ जनवरी की आहूत हड़ताल की सफलता के लिए मोर्चा की ओर से आमसभा की गयी. अध्यक्षता बीडी प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद सिंह, आरके वर्मा, देवदीप सिंह दिवाकर, आरएस शर्मा व ललन सिंह ने संयुक्त रूप से की. वक्ताओं ने मोदी […]

बोकारो : ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा का मजदूर कन्वेंशन रविवार को मजदूर मैदान-04 में हुआ. आठ जनवरी की आहूत हड़ताल की सफलता के लिए मोर्चा की ओर से आमसभा की गयी. अध्यक्षता बीडी प्रसाद, रामाश्रय प्रसाद सिंह, आरके वर्मा, देवदीप सिंह दिवाकर, आरएस शर्मा व ललन सिंह ने संयुक्त रूप से की.

वक्ताओं ने मोदी सरकार की मजदूर व जनता विरोधी नीतियों पर जमकर हमला बोला. कहा : सरकार की नीतियों के कारण मजदूरों की रोजी-रोटी, अधिकार व सम्मान खतरे में है. देश की अर्थव्यवस्था संकटग्रस्त है. बड़े पैमाने पर रोजगार खत्म हो रहे हैं. सेल में 03 वर्ष से मजदूरों के वेज रिवीजन लंबित है. मजदूरों की सुविधाओं में कटौती की जा रही है. इस दौरान मृत कर्मचारी के आश्रितों के आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया.
सभा को स्टील वर्क्स फेडरेशन के पीके दास व कोयला मजदूर के नेता रामलखन महतो ने संबोधित किया. इनके अलावा सीटू के बीडी प्रसाद, आरके गोराई, संदीप आस, बृजबिहारी भगत, एटक के रामाश्रय प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार, प्राण सिंह, एसपी सिंह, आर शर्मा, एक्टू के देवदीप सिंह दिवाकर, एचएमएस के ललन सिंह, आरके वर्मा, इंटक के बीएन उपाध्याय समेत मुंदरिका देवी, बीएन मिश्रा, केएन सिंह, एस प्रमाणिक, नीरज चौबे व आरएन सिंह ने भी संबोधित किया.
बोकारो इस्पात कामगार यूनियन (एटक), इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू), बोकारो स्टील वर्कर्स यूनियन (इंटक), क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस), सेंटर ऑफ स्टील वर्कर्स (एक्टू), बोकारो कर्मचारी पंचायत (एचएमएस), बोकारो इस्पात सेंट्रल वर्कर्स यूनियन (एआईयूटीयूसी) के दर्जनों समर्थक मजदूर उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel