17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर पुल का किनारा ढहा, 20 फीट नीचे गिरा ईंट लदा ट्रक

नावाडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरी-बेरमो सड़क मार्ग पर गुरुटांड़-पोरदाग के समीप जर्जर पुल का एक किनारा रविवार की सुबह ढहने से ब्रिक्स लदा एक ट्रक करीब 20 फीट नीचे खाई में गिर गया. इस घटना में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें लदा ब्रिक टूट कर बर्बाद हो गया. ट्रक के चालक […]

नावाडीह : निमियाघाट थाना क्षेत्र के डुमरी-बेरमो सड़क मार्ग पर गुरुटांड़-पोरदाग के समीप जर्जर पुल का एक किनारा रविवार की सुबह ढहने से ब्रिक्स लदा एक ट्रक करीब 20 फीट नीचे खाई में गिर गया. इस घटना में ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

उसमें लदा ब्रिक टूट कर बर्बाद हो गया. ट्रक के चालक और खलासी बाल-बाल बचे. हालांकि चालक चालक उत्तम शर्मा आंशिक रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए डुमरी रेफरल अस्पताल भेजा गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एहतियातन क्षतिग्रस्त पुल के दोनों ओर सड़क पर मिट्टी गिराकर पुल होकर वाहनों का आवागमन रोक दिया है.
बताया जाता है कि धनबाद निवासी ट्रक चालक उत्तम शर्मा आसनसोल से ब्रिक्स लोड कर रामगढ़ जा रहा था. इस दौरान यह हादसा हो गया और ट्रक पुल से 20 फिट नीचे जा गिरा. इस दुर्घटना में चालक उत्तम शर्मा और खलासी तापस बनर्जी बाल-बाल बच गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त पुल वर्षों से जर्जर है.
सूचना पाकर डुमरी विधायक जगरनाथ महतो पहुंचे और घटना की जानकारी ली. उन्होंने विभाग के कनीय अभियंता को जमकर फटकार लगायी. कहा कि विभाग को पहले ही आगाह किया था, लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण हादसा हुआ. विधायक ने जेइ को जल्द यहां डायवर्सन बनाकर सड़क चालू कराने का निर्देश दिया. डुमरी प्रमुख यशोदा देवी भी वहां पहुंची.
एक सप्ताह के अंदर शुरू होगा नये पुल का निर्माण
बेरमो और डुमरी मार्ग पर गुरुटांड़-पोरदाग के समीप जर्जर पुल के स्थान पर नया पुल का निर्माण होना है. इसके लिए राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. एक सप्ताह के अंदर नये पुल का निर्माण शुरू हो जायेगा. फिलहाल पुल जर्जर होने के कारण पुल होकर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगायी जायेगी.
प्रेम प्रकाश सिंह, कार्यपालक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें