बोकारो : जिला में पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक चलेगा. इन तीन दिनों में बूथों पर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी. इसके बाद 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को खुराक दी जायेगी. अभियान को लेकर कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को डीटीएफ (जिला टास्क फोर्स) की बैठक हुई.
BREAKING NEWS
जिले में 19 से 21 जनवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
बोकारो : जिला में पल्स पोलियो अभियान 19 से 21 जनवरी तक चलेगा. इन तीन दिनों में बूथों पर बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जायेगी. इसके बाद 20 और 21 जनवरी को घर-घर जाकर बच्चों को खुराक दी जायेगी. अभियान को लेकर कैंप दो स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को […]
अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने की. कहा कि सभी आंगनबाड़ी सेविका, सहिया व एएनएम सहयोग कर अभियान को सफल बनाएं. अभियान में एक भी बच्चा छूटे नहीं, इसका ध्यान रखें. कुल 1416 बूथों पर 3,53,982 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा देने का लक्ष्य है.
हर आंगनबाड़ी केंद्र को बूथ बनाया जायेगा. बैठक में डीआरसीएचओ डॉ के तिर्की, डॉ सेलिना टुडू, डॉ श्रीनाथ, डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉ अमोल सिदे, आरसीएचओ सहायक कुमारी उर्मिला, सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement