24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कसमार-जरीडीह के सीमावर्ती गांवों की पहली पसंद छलछलिया

दीपक सवाल कसमार : कसमार और जरीडीह प्रखंड की सीमा पर स्थित छलछलिया नाला दोनों प्रखंडों की सीमावर्ती गांवों के लिए पिकनिक स्थल के रूप में पहली पसंद है. यहां की खूबसूरत वादियां लोगों को सहज ही लुभाती है. इसके चारों ओर घना जंगल है. इनके बीच गुजरते छलछलिया नाला की मनमोहक फिजाओं में बैठकर […]

दीपक सवाल
कसमार : कसमार और जरीडीह प्रखंड की सीमा पर स्थित छलछलिया नाला दोनों प्रखंडों की सीमावर्ती गांवों के लिए पिकनिक स्थल के रूप में पहली पसंद है. यहां की खूबसूरत वादियां लोगों को सहज ही लुभाती है.
इसके चारों ओर घना जंगल है. इनके बीच गुजरते छलछलिया नाला की मनमोहक फिजाओं में बैठकर लोगों को काफी शांति व सुकून मिलता है. पिकनिक स्थल के पास छलछलिया का छोटा-सा झरनारूपी स्वरूप लोगों को अधिक रोमांचित करता है. नववर्ष के उपलक्ष्य में पिकनिक मनाने वालों की यहां भीड़ उमड़ पड़ती है. दोनों प्रखंडों के सीमावर्ती गांवों के अलावा दूर-दूर से भी पिकनिक मनाने के लिए काफी संख्या में लोग यहां परिवार व मित्रों के संग आते हैं. यह स्थल मूलतः कसमार प्रखंड के बनकनारी व चुरीनगढ़ा गांव के बगल में स्थित है.
जैनामोड़ थाना के बगल में बायीं ओर का रास्ता पकड़ कर बाराडीह, वनचास गांव होते हुए चुरीनगढ़ा तक पहुंचा जा सकता है. दूसरी ओर कसमार के तीनकोनिया चौक के पास से बाराडीह-जैनामोड़ मार्ग में तिलयगजार के थोड़ा आगे चुरीनगढ़ा तक पहुंचने का रास्ता है. दोनों ओर से यहां तक आने के लिए पक्की सड़क बनी हुई है. चुरीनगढ़ा गांव के पास पूरब की ओर करीब आधा किमी दूर जंगल के बीच से कच्चा रास्ता पकड़ कर लोग यहां आते हैं. वैसे यह पगडंडी है, लेकिन लोग इसी से चार चक्का वाहन भी लेकर आसानी से पहुंच जाते हैं. साल (सखुआ) के हजारों पेड़ों से यह स्थल अटा पड़ा है.
भंगाट नाला है छलछलिया का उद्गम, गरगा में है संगम
कसमार प्रखंड का गर्री स्थित भंगाट नाला छलछलिया का उद्गम स्थल है. कसमार के माकपा नेता दिवाकर महतो बताते हैं- यह गरगा की सहायक नदी-नालाओं में एक है. भंगाट नाला से निकल कर तिलैया, जगासुर, गझंडीह होते हुए आगे जाकर जरीडीह बस्ती के पास गरगा नदी में जाकर इसका संगम होता है. कसमार के सामाजिक कार्यकर्ता सूरज जायसवाल एवं जनार्दन प्रजापति बताते हैं – कसमार व जरीडीह प्रखंड के आसपास के दर्जनों गांवों के लिए छलछलिया नाला पिकनिक के लिए पहली पसंद है. बाकी दिनों में भी लोग समय-समय पर यहां घूमने के ख्याल से आते हैं. घने जंगल के बीच अवस्थित होने का कारण लोगों को यहां काफी सुकून मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें