जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कीं
Advertisement
मतगणना प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुरूप पूरा करें : सीइओ
जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कीं बोकारो : जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है. 23 दिसंबर को होने वाली मतों की गिनती को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. सुरक्षा से लेकर अन्य संसाधनों पर विचार किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी […]
बोकारो : जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां शुरू कर दी है. 23 दिसंबर को होने वाली मतों की गिनती को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है. सुरक्षा से लेकर अन्य संसाधनों पर विचार किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) विनय चौबे ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त मुकेश कुमार व संबंधित पदाधिकारियों के साथ वीडियो संवाद कर तैयारियों की समीक्षा की.
उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा : बगैर प्रवेश पत्र का कोई भी व्यक्ति मतगणना केंद्र स्थल पर प्रवेश नहीं कर सकता है. उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा चुनाव 2019 में मतगणना की तैयारियों में पूरी पारदर्शिता बरतने के निर्देश दिया. कहा : मतगणना प्रक्रिया को निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुरूप पूरा कराना है. सीइओ ने मतगणना प्रक्रिया के लिए की गयी तैयारियों की पूरी जानकारी ली. इसमें पोस्टल बैलेट की गणना, वीवीपीएटी के पर्ची की गणना, ऑनलाइन फीडिंग, आदि के संबंध में चर्चा की.
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वीवीपीएटी मशीनों की पर्चियों की गणना की व्यवस्था रिटर्निंग अधिकारी व आयोग के प्रेक्षक की देखरेख करने, मतगणना स्थल तक स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के बारे में भी सतर्कता बरतने व स्ट्रॉंग रूम के प्रोटोकाॅल का हर हाल में पालन सुनिश्चित करें. डीसी ने बताया : तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गयी है. चारों विधानसभा के लिए 24 टेबल चार मतगणना हॉल में लगाये गये हैं. हर टेबल पर तीन की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसमें एक माइक्रो आॅब्जर्वर, मतगणना प्रवेक्षक व गणना सहायक रहेंगे.
उसके अलावा एक निर्वाची पदाधिकारी के लिए टेबल रहेगा. पोस्टल बैलेट व 80 प्लस के मतदाताओं के मतों की गणना के लिए बोकारो विधानसभा के लिए चार व अन्य तीनों विधानसभा के लिए दो-दो टेबल लगाये गये हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय चौबे के साथ अपर मुख्य चुनाव अधिकारी कृपानंद झा, शैलेश चौरसिया भी मौजूद थे. वहीं जिला से डीसी मुकेश कुमार के अलावा सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी व संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement