28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समझाने के बाद भी अड़े रहे ग्रामीण

पिंड्राजोरा : बोकारो विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों के लगभग दो हजार मतदाताओं ने री-सर्वे सेटलमेंट के मुद्दों को लेकर सोमवार को मतदान का बहिष्कार किया. जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद एक भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया. मतदान केंद्र पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के उलगोड़ा गांव के मवि उलगोड़ा […]

पिंड्राजोरा : बोकारो विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों के लगभग दो हजार मतदाताओं ने री-सर्वे सेटलमेंट के मुद्दों को लेकर सोमवार को मतदान का बहिष्कार किया. जिला प्रशासन के तमाम प्रयास के बावजूद एक भी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया.

मतदान केंद्र पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के उलगोड़ा गांव के मवि उलगोड़ा के मतदान केंद्र संख्या 578 व 579 है. यहां क्रमशः 879 व 1047 मतदाता है. मतदाता मिथिलेश शरण ने कहा : किसानों की एक ही मांग है. री-सर्वे सेटलमेंट नहीं तो वोट नहीं. री-सर्वे सेटलमेंट को लेकर कई बार सरकार व प्रशासन को लिखित सूचना दी गयी, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

पिछले सेटलमेंट में जमीन मालिकों के जमीन का गलत रिकॉर्ड तैयार किया गया है. इससे कई तरह का आपसी विवाद उत्पन्न हो गया है. किसान रघुनाथ महतो ने कहा : यदि सरकार पिछली सेटलमेंट सुधार नहीं कर सकती है, तो 1932 के सेटलमेंट को ही प्रभावी रहने दिया जाए. सूचना पर डीडीसी रवि रंजन मिश्रा उलगोड़ा पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझाया, लेकिन वह अपने निर्णय पर अडिग रहे. मतदाताओं का कहना था कि जिला प्रशासन लिखित आश्वासन दें कि मतदान के बाद री-सर्वे सेटेलमेंट सुनिश्चित किया जाएगा, तभी मतदान में भाग लेंगे.

डीडीसी ने कहा : यह जिला प्रशासन के स्तर की बात नहीं है. इस कारण लिखित आश्वासन नहीं दिया जा सकता है. इसके बाद भी डीडीसी ने आश्वस्त किया कि यदि जमीन संबंधी कोई गलत रिकॉर्ड है, तो लिखित आवेदन के आधार पर शीघ्र सुधार किया जाएगा. अपराह्न तीन बजे अपर नगर आयुक्त शशि प्रकाश झा व अंचलाधिकारी मतदान की अपील करने उलगोड़ा पहुंचे. लेकिन ग्रामीण अपनी शर्तों पर अड़े रहे.

बीडीओ चास संजय कुमार शांडिल्य, सीओ चास दिवाकर द्विवेदी, पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी पिंड्राजोरा अरुण कुमार शर्मा, हल्का कर्मचारी मुक्तेश्वर रजक आदि में साथ में थे. उलगोड़ा पंचायत के काठुवारी गांव के एक मतदान केंद्र 577 पर भी मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया गया था, लेकिन वहां 25 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें