बोकारो कोलियरी की डीडी माइंस का मामला
प्रबंधन ने हाइवा के खिलाफ दर्ज करायी प्राथमिकी
गांधीनगर पुलिस कर रही है मामले की जांच
गांधीनगर : सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की बोकारो कोलियरी डीडी माइंस से 11 दिसंबर की रात कोयला लोड कराने के बाद एक हाइवा (जेएच 10डीएफ1175) चेक पोस्ट में बगैर चालान व दस्तावेज दिखाये भाग गया. इस संबंध में सुरक्षा प्रहरी भूपत महतो ने गांधीनगर थाना में हाइवा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि 11 दिसंबर की रात डीडी माइस चेक पोस्ट में कर्मी उमेश मुंडा के साथ नाइट ड्यूटी में तैनात था. रात करीब 12 बजे उक्त हाइवा कोयला लोड करने के लिए कांटा घर पहुंचा.
हाइवा का अनुमति पत्र चेक करने के बाद रजिस्टर में इंट्री करते हुए उसे कोयला लेने खदान में भेजा. रात 1:30 बजे कोयला लोड कराने के बाद हाइवा चेक पोस्ट पहुंचा. चालक से चालान व दस्तावेज मांगने पर उसने कहा कि खलासी चालान लेकर आ रहा है. चालान नहीं दिखाये जाने पर हाइवा का फोटो लेकर कांटा बाबू के पास जा रहा था, तभी चालक कोयला लोड हाइवा लेकर फरार हो गया. इसके बाद घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों और वहां तैनात सीआइएसएफ को दी.
इस संबंध में गांधीनगर थाना में कांड संख्या 215/19, भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी पंकज कच्छप ने बताया कि सुरक्षा प्रहरी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. एएसआइ संजय कुमार सिंह को आइओ बनाते हुए मामले का जांच करने का निर्देश दिया गया है.