बोकारो : पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लड़की से यौन शोषण करने व उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक युवक को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवक बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम टांड़ बालीडीह निवासी बासु रजवार (22 वर्ष) है. घटना की प्राथमिकी लड़की के आवेदन पर दर्ज की गयी है. पिंड्राजोरा थानेदार अरुण कुमार शर्मा ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
लड़की के अनुसार, बासु रजवार की एक रिश्तेदार उसके गांव में रहती है. बासु उसके गांव आता था. इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई. गत एक वर्षों से बासु उससे शादी करने का झांसा देकर कई स्थानों पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बासु ने दुष्कर्म का वीडियो अपने मोबाइल से बना लिया.
इधर कुछ माह से वह बासु से दूरी बढ़ाने लगी. बासु ने उसे बताया कि वह उसके यौन शोषण का वीडियो वायरल कर देगा. इसके बाद भी उसने जब बासु की बात नहीं मानी, तो उसने राय बाबा नामक सोशल मीडिया ग्रुप में दुष्कर्म का वीडियो डालकर वायरल कर दिया. उक्त सोशल मीडिया ग्रुप में लगभग 24-25 लोग शामिल है. इसके बाद वीडियो कई ग्रुप में वायरल हो गया.
