बोकारो :झाविमो ने 15 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसके साथ ही झाविमो द्वारा अब तक 81 में 77 सीटों पर प्रत्याशी दे दिया गया है. झाविमो कार्यालय में पार्टी के विनोद शर्मा व सुनीता सिंह ने लिस्ट जारी की.
झाविमो द्वारा रामगढ़ में मो. आरिफ अहमद कुरैशी, बेरमो से राम किंकर पांडेय, देवघर से निर्मला भारती, गिरिडीह से चुन्नूकांत प्रसाद, धनबाद से सरोज सिंह, झरिया से योगेंद्र साव, टुंडी से डॉ सबा अहमद, राजमहल से राजकुमार यादव, बोरियो से बाबूराम मुर्मू, बरहेट से होपना टुडू, लिट्टीपाड़ा से रसका हेंब्रम, नाला से पुष्पा सोरेन, जामताड़ा से डॉ अब्दूल मन्नान अंसारी, महेशपुर से शिवधन हेंब्रम व जमुआ से चंद्रिका महथा को टिकट दिया गया है.