बजाज फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी ने दर्ज कराया मामला
Advertisement
टेंपो शो रूम के मालिक व अन्य पर गबन के सात मामले दर्ज
बजाज फाइनेंस कंपनी के पदाधिकारी ने दर्ज कराया मामला बोकारो : बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के अधिकारी नवीन कुमार सिंह की शिकायतवाद के आधार पर शनिवार को सेक्टर चार थाना में गबन के सात मामले दर्ज किये गये हैं. सभी मामले में चास के आइटीआइ मोड़ स्थित टेंपो शो रूम ओम साईं सेल के प्रोपराइटर […]
बोकारो : बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के अधिकारी नवीन कुमार सिंह की शिकायतवाद के आधार पर शनिवार को सेक्टर चार थाना में गबन के सात मामले दर्ज किये गये हैं. सभी मामले में चास के आइटीआइ मोड़ स्थित टेंपो शो रूम ओम साईं सेल के प्रोपराइटर चास के तारा नगर निवासी संजय सिंह को अभियुक्त बनाया गया है.
अलग-अलग मामलों में ओम साईं सेल के प्रोपराइटर के अलावा गोमिया निवासी संतोष पांडेय, चास निवासी शीतल दत्ता, जरीडीह निवासी जैनुल अंसारी, हफीजुद्दिन अंसारी, चास निवासी तुलसी रजवार, भूलन सिंह, जितेंद्र केसरी, बबलू केसरी, सुनील कुमार, विनय कुमार, चंद्रपुरा निवासी दिनेश कुमार पंडित, बेरमो निवासी नवीन सोनी, कसमार निवासी नूर रहमान अंसारी व जरीडीह निवासी हसन अंसारी को अभियुक्त बनाया गया है.
नवीन के अनुसार, उक्त सभी अभियुक्तों ने जालसाजी कर बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी से लोन लेकर ओम सांई टेंपो शो रूम से टेंपो खरीदा. इसके बाद शो रूम की मिली भगत कर लोन गबन कर लिया. कुछ अभियुक्तों ने बजाज फाइनेंस कंपनी को लोन चुकाये बिना ओम सांई शो रूम से मिली भगत कर अन्य वित्तीय संस्थान से लोन जारी करा लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement