बोकारो : सेक्टर 04 जी, क्वार्टर संख्या 1186 में बुधवार को शॉर्ट सर्किट से अाग लगने की घटना हुई. सूचना मिलते ही बीएसएल अग्निशमन विभाग की दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग पर काबू पाया. अगलगी के कारण घर में धुआं इस कदर भर गया था कि दमकल टीम को ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर अंदर जाना पड़ा.
गृहस्वामी सलीम अंसारी ने बताया : घटना के वक्त स्वयं ड्यूटी करने बीएसएल संयंत्र गये थे. परिवार के अन्य सभी लोग गांव गये हुए हैं. इसकी जानकारी पड़ोसियों से मिली. घर में ताला बंद होने के कारण दमकल कर्मियों ने खिड़की का शीशा तोड़ा, ताकि धुंआ कम हो सके. बताया : एसी के अलावा बिछावन व अन्य कीमती सामान जल गया.
