बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त मुकेश कुमार की ओर से बुधवार को सूचित किया गया है कि मतदान दलों के लिए द्वितीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है.
विधानसभा निर्वाचन-2019 के लिए प्रतिनियुक्त मतदान दल के पदाधिकारियों व कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 19 से 23 नवंबर तक बोकारो इस्पात सीनियर सेकंडरी विद्यालय, सेक्टर-2 सी व बीएसएल प्लस टू हाई स्कूल, सेक्टर -2 डी में चलेगा. सभी मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों का नियुक्ति पत्र निर्गत कर नियंत्री कार्यालय को तमिला के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
निर्देश दिया गया है कि प्रतिनियुक्ति पत्र अपने नियंत्रण कार्यालय से अविलंब प्राप्त कर लें तथा प्रतिनियुक्ति पत्र में अंकित प्रशिक्षण केंद्र में निर्धारित तिथि को ससमय उपस्थित होकर निश्चित रुप से प्रशिक्षण प्राप्त करना सुनिश्चित करें. उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये जाने पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कारवाई की जायेगी.