पेटरवार : राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- रामगढ़ पथ पर पेटरवार थाना क्षेत्र की कोह पंचायत की मंझली सिरी मोड़ के पास एक ही दिशा से जा रही दो बाइकों के बीच टक्कर गुरुवार को हो गयी. इसमें एक बाइक पर सवार मामा – भांजी जख्मी हो गये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार कर युवक को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है.
कैसे हुई घटना : बताया जाता है कि फुसरो निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा (25), सोनाली कुमारी (21) व भगिन दामाद बंटी कुमार (25) एक बाइक (जेएच 09 यू 6186) पर सवार होकर रजरप्पा स्थित मां छिन्न मस्तिका मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए जा रहे थे. एक अन्य बाइक सवार ने पीछे देखे बगैर अपनी बाइक को मंझली सिरी मोड़ के पास अचानक मोड़ दिया.
इसी बीच पीछे से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी. इस पर सवार फुसरो से रजरप्पा जा रहे मामा- भांजी सड़क पर गिर कर जख्मी गये. इसमें जितेंद्र कुमार वर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है. जबकि दूसरा बाइक सवार घटना स्थल से अपनी बाइक लेकर भाग गया.