जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र में गांगजोरी-चिलगड्डा सड़क पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. बाइक चला रहा उसका पति, पांच वर्षीय बच्ची और एक अन्य महिला घायल हो गये. ये सभी गांगजोरी के रहने वाले हैं.
रामचरण बाइक से पत्नी चादो देवी (38 वर्ष), पांच वर्षीय बच्ची वर्षा और एक महिला लक्ष्मी देवी के साथ गांव आ रहे थे. इसी दौरान एक साइकिल को बचाने के क्रम में संतुलन बिगड़ गया और बाइक से सभी गिर गये. सिर पर चोट लगने से चादो देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. अन्य घायलों को ग्रामीणों की मदद से जैनामोड़ रेफरल अस्पताल लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.