बोकारो : सेक्टर 12 से ट्रक और सेक्टर दो सी से बाइक चोरी हो गयी. दोनों घटनाओं की सूचना वाहन मालिकों के द्वारा शुक्रवार को स्थानीय थाना को दी गयी है.
बियाडा बाजार निवासी मनोज कुमार सिंह ने मामला दर्ज कराते हुए बताया है रात के समय उनका ट्रक (जेएच 09 जेड-8738) घर के पास खड़ा था. सुबह में ट्रक नहीं मिला. इधर, सेक्टर दो सी, स्ट्रीट संख्या 09, निवासी राजू दास की बाइक (जेएच 10 एम-7490) उनके आवास के पास से चोरी हो गयी.