बोकारो : बाल विवाह की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को बोकारो जिला मुख्यालय स्थित डालसा के न्याय सदन में गर्ल्स नॉट ब्राइड्स झारखंड के सहयोग से सहयोगिणी व विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय कार्यशाला हुई. उद्घाटन बोकारो के डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, एसडीओ विजय प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी एससी झा, सहयोगिनी सचिव कल्याणी सागर समेत अन्य अतिथियों ने किया.
कार्यक्रम में बोकारो जिला के अलग अलग प्रखंडों के प्रतिनिधि के अलावा कसमार प्रखंड के कई गांव से किशोरी समूह की सदस्यों ने हिस्सा लिया. डीडीसी श्री मिश्रा ने कहा : बाल विवाह को रोकने की दिशा में प्रशासन, प्रतिनिधि एनजीओ व आम जनता को मिलकर प्रयास करना होगा. तभी इस अभिशाप से समाज को मुक्ति मिल पायेगी.
चास एसडीओ ने कहा : बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दे के प्रति सामाजिक जागरूकता के लिए सहयोगिणी ने जो मुहिम शुरू की है, इस पर हर गांव व टोले में जाकर लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक की जरूरत है. तभी बोकारो जिला को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सकता है.
बोकारो मुख्यालय डीएसपी एससी झा ने बताया कि बाल विवाह व बच्चों से जुडी किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रसाशिनक अधिकारियों और जिला बाल कल्याण समिति को सूचित करें. निश्चित तौर पर समस्या का समाधान होगा. कार्यशाला के दौरान उपस्थित समूह सदस्यों ने बाल विवाह जुड़े गीत व संवाद की प्रस्तुति की. संस्था निदेशक गौतम सागर ने सहयोगिणी द्वारा क्षेत्र में चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी दी.
मौके पर जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा, सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीती प्रसाद, संध्या सिन्हा, सुधीर कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ एसपी वर्मा, जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंह, रूपायनी संस्था के सीए कुमार, महिला कल्याण समिति के श्याम कुंवर भारती, नव युवक कला मंच के विजय कुमार, आस्था रिहैबिलिटेशन सेंटर के शशिकांत सिंह, सूर्यमणी, तपन अड्डी, किरण, मंजू, रूपा, रवि राय, सुनीता, विकास कुमार व अन्य लोग उपस्थित थे.