बोकारो : डीसी मुकेश कुमार ने कार्यालय कक्ष में गुरुवार जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी व इ-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर के साथ बैठक की. उन्होंने जिले की कार्य व्यवस्था को डिजिटलाइज करने को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम बनाये जाने को लेकर उपस्थित सभी पदाधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया.
डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनीटरिंग सिस्टम के तहत समाहरणालय के सभी कार्यालयों, सभी प्रखंड व अंचल कार्यालयों, अस्पतालों व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर आदि में सीसीटीवी लगाया जायेगा. इन सीसीटीवी कैमरों के द्वारा जिले के हर प्रशासनिक कार्यालय में होने वाले प्रत्येक गतिविधि पर डीसी की दृष्टि बनी रहेगी. डीसी ने इस मॉनिटरिंग कार्यक्रम को ‘ई दृष्टि’ का नाम दिया है. बैठक के दौरान अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, डीपीएलआर पीएन मिश्र, एलआरडीसी जेम्स सुरीन, डीइओ नीलम आइलीन टोप्पो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी राजीव रंजन आदि मौजूद थे.